नई दिल्ली: बॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ चल रहे #MeToo कैंपेन में डायरेक्टर साजिद खान पर अभी तक एक-एक कर कई सारी मॉडल्स ने आरोप लगाए हैं. इस लिस्ट में अब फिल्म 'लिप्सटिक अंडर माय बुर्खा' की एक्ट्रेस आहना कुम्रा का नाम भी जुड़ गया है. साजिद खान पर आरोप लगाते हुए आहना ने बताया है कि साजिद ने उनसे सेक्स से जुड़े अजीब और गंदे सवाल किए.


बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आहना कुम्रा ने कहा, "मैं साजिद से मिली थी और उन्होंने मेरे साथ भी बिल्कुल वैसा ही किया जैसे सलोनी चोपड़ा लिख चुकी हैं. साल भर पहले मेरी साजिद खान के साथ एक मीटिंग थी. मुझे इस बात का अंदाजा था कि वह एक घटिया आदमी है, लेकिन मैं फिर भी उनसे मिली. जब मैं साजिद के घर पहुंची तो वे मुझे अपने कमरे में ले गए. उस कमरे में अच्छी तरह से लाइट भी नहीं थी. इसके बाद उन्होंने मुझे बैठने को कहा और बोले कि वे मेरे बारे में जानना चाहते हैं."


इसके आगे आहना ने कहा, "मैंने साजिद से पूछा कि हम बाहर क्यों नहीं बैठ रहे हैं? मेरे इस सवाल पर साजिद ने कहा कि बाहर मेरी मां बैठी हैं. ऐसे में उन्हें तंग नहीं करना चाहते. इसके बाद मैंने साजिद से कमरे की लाइट जलाने के लिए कहा. मेरे कहने पर साजिद ने लाइट्स तो जला दी फिर इसके बाद मुझे बैठने के लिए कहा और कहा कि वो मेरे बारे में जानना चाहते हैं, मैं उन्हें अपने बारे में कुछ बताऊं. "


अहाना ने बताया, "साजिद ने कुछ देर बाद मुझसे पूछा- यदि मैं तुम्हें 100 करोड़ रुपए दूंगा तो क्या तुम एक कुत्ते के साथ सेक्स करोगी? साजिद का ये बेहूदा सवाल सुनकर मैं चौंक गई. दरअसल, साजिद का कहना था कि अगर मुझे मेनस्ट्रीम फिल्मों की हीरोइन बनना है तो मुझे उनके अश्लील जोक्स पर हंसना पड़ेगा. साजिद ने मुझसे कहा कि मैं बहुत ज्यादा सोचती हूं और मैं मेनस्ट्रीम फिल्म का मटेरियल नहीं हूं. अहाना कहती हैं कि अपने घर के बारे में बताते हुए मैंने उनसे कहा कि मेरी मां पुलिस ऑफिसर है. इस बात से शायद वह सचेत हो जाते."





साजिद खान के साथ-साथ आहना ने साजिद के टैलेंट मैनेजर अनिर्बान ब्ला पर भी आरोप लगाए हैं. आहना ने बताया है कि "अनिर्बान ब्ला एक बार मुझे एक पांच स्टार होटल की लॉबी में मिले. उन्होंने मुझसे कहा- यहां मेरा कमरा है, हम चाहें तो अंदर चलकर नेगोशिएट कर सकते हैं." आपको बता दें कि आहना कुम्रा से पहले सलोनी चोपड़ा, रचेल व्हाइट और पत्रकार करिश्मार ने भी साजिद पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.