The Goat Life Box Office: पृथ्वीराज सुकुमारण स्टारर मलयालम फिल्म 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' रिलीज के  सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म 28 मार्च, 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज की गई और शुरुआत से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. भारत के साथ-साथ दुनिया भर में 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का दबदबा है. लेकिन अब धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन घटता दिखाई दे रहा है.

सैकनिल्क की मानें तो 7.6 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली फिल्म 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ रुपए कमाए थे. तीसरे दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ और चौथ दिन 9.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया. पांचवें दिन 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का कलेक्शन घटा और इसने 5.4 करोड़ रुपए कमाए. अब छठे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 4.50 करोड़ रुपए में ही सिमटकर रह गई.

'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का डे-वाइज कलेक्शन

Day 1  ₹ 7.6 करोड़
Day 2 ₹ 6.25 करोड़
Day 3  ₹ 7.75 करोड़
Day 4  ₹ 8.7 करोड़
Day 5 ₹ 5.4 करोड़
Day 6  ₹ 4.50 करोड़
कुल ₹ 40.40 करोड़

हिंदी फिल्म को मात दे रही मलयालम फिल्म
'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 40.40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. मंगलवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कई हिंदी फिल्मों को धूल चटा रही है. इस लिस्ट में अजय देवगन की शैतान (55 लाख रुपए) और क्रू (3.50 करोड़) शामिल है.

इतना है बजट, देखें स्टारकास्ट
ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' को रिपोर्ट्स के मुताबिक 80 करोड़ के बजट में बनाया गया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं. फिल्म 'आडु जीवितम' नाम के एक नॉवेल से इंस्पायरड है जिसे बेनी बेन्यामिन ने लिखा है. इसके अलावा जिमी जीन-लुई, अमला पॉल, और शोभा मोहन फिल्म का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: सौतेली मां से नफरत करता था ये एक्टर! मौत की खबर सुन शूटिंग से भागा, खूब रोया