नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता कादर खान आज हमारी दुनिया छोड़ फरिश्तों की दुनिया में चले गए. उनके इस तरह जाने से हर आम से लेकर खास इंसान तक गमगीन है. उन्हें जानने वाला हर कोई एक ही बात दोहरा रहा है कि वो जितने अच्छे अच्छे कलाकार थे, उतने ही अच्छे इंसान भी थे. अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा कि वो जिंदगी की किताब पढ़ाने वाले प्रोफेसर थे. कादर खान के जाने के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई रोचक किस्से भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा फिल्म समीक्षक कादर खान ने एबीपी न्यूज़ से शेयर किया.

प्रदीप सरदाना ने बताया कि आज साल की शुरुआत में जिस तरह ये दुखद खबर आई है, और किसी को विश्वास नहीं हो रहा है. ऐसा ही एक वाक्या खुद कादर खान के जीवन में भी हुआ था. कादर खान की माता जी का निधन एक अप्रैल (यानी मूर्ख दिवस) को हुआ था. माता जी के निधन की खबर जब उन्होंने अपने परिचितों को फोन पर दी तो कोई मामने को ही तैयार नहीं था. सबने कादर खान से कहा कि यार क्यों मां को लेकर मजाक कर रहे हो. कादर खान को अपनी बात साबित करने के लिए काफी जोर देना पड़ा.

कादर खान ने अपने शुरुआती दिनों में काफी मुफलिसी यानी गरीबी भी देखी. कादर खान अपनी मां का बहुत सम्मान करते थे. उनकी मां ने कहा था कि बेटा अगर कुछ बड़ा करना है तो पढ़ाई करो. इसके बाद कादर खान ने पढ़ाई लिखाई का रुख किया और फिर कभी मुड़कर नहीं देखा. कादर खान ने शुरुआती दिनों में नाटक में काम किया. इसके बाद उन्होंने स्क्रिप्ट लिखने का काम किया. अमिताभ बच्चन के लिए उन्होंने कई डायलॉग लिखे. कादर खान जब अपने लिखे डायलॉग अमिताभ बच्चन को सुनाते तो वो बहुत प्रभावित होते. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे अभिनय के क्षेत्र में आने के लिए कहा. इसके बाद जो हुआ वो अपने आप में इतिहास बन गया.

कादर खान के निधन पर क्या बोले बिग बी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ''कादर खान नहीं रहे...दुखद निराशाजनक समाचार. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं. एक शानदार मंच कलाकार, फिल्मों में निपुण प्रतिभा. प्रख्यात लेखक, मेरी कई फिल्मों के लिए लिखा. बेहद शानदार साथी और एक गणितज्ञ.''