70s Actress Filmy Career: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल कई लड़कियां एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आती हैं. कुछ लोग बहुत मेहनत करती हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पाती. और जिन्हें सक्सेस मिल जाती है तो शादी के बाद उनका करियर लगभग खत्म हो जाता है. आज हम आपको 1970 की एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने दौर के हर बड़े स्टार के साथ काम किया है और शादी के बाद भी अपनी अदाकारी से लोगों को मुरीद बना रही हैं लेकिन कभी उन्हें लीड रोल नहीं मिला. उनका नाम है अरुणा ईरानी (Aruna Irani).

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 63 सालों से हैं एक्टिवआपको जानकर हैरानी होगी कि अरुणा ईरानी पिछले 63 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव है. अरुणा ईरानी ने बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्म 'गंगा जमुना' (1961) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने जितेंद्र, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. हालांकि, वह ज्यादातर मूवीज़ में सिर्फ सपोर्टिंग रोल में नजर आई हैं. 

बताया जाता है कि अपने हुनर में माहिर होने के बावजूद भी बहुत कम फिल्मों में अरुणा ईरानी को लीड रोल नहीं मिला. फिर धीरे-धीरे वह साइड एक्ट्रेस बन गईं और उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलने लगे. लेकिन अरुणा ईरानी ने कभी हार नहीं मानी और हर तरह के रोल को हंसकर स्वीकार किया. 

शादी के बाद भी नहीं छोड़ा कामफिल्मी दुनिया के पुराने दौर में शादी के बाद अक्सर हीरोइनों का करियर लगभग खत्म हो जाता था, लेकिन अरुणा ईरानी ने इस सोच को बदल दिया. उन्होंने अपने दौर के मशहूर शादीशुदा डायरेक्टर कुकू कोहली से शादी रचाई और काफी समय तक अपनी शादी को छुपाकर रखा ताकि उनके करियर पर कोई असर ना पड़े.

400 से ज्यादा फिल्मों मे किया काम63 साल के करियर में अरुणा ईरानी ने लगभग 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आरजे अनमोल के साथ इंटरव्यू के दौरान अरुणा ईरानी ने कहा कि 'अगर मैं शादी के बाद बेवकूफ की तरह घर पर बैठ जाती तो मेरा 63 साल का करियर नहीं होता. ऐसे यादगार किरदार निभाने वाले आज इंडस्ट्री में मौजूद नहीं हैं. मैंने अपने सपने को पूरा करने के लिए घर पर बैठना जरूरी नहीं समझा.' 

टीवी शोज़ में भी बिखेरा एक्टिंग का जलवाफिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के अलावा अरुणा ईरानी (Aruna Irani) कई टीवी शोज़ का हिस्सा भी रह चुकी हैं. 'देश में निकला होगा चांद', 'मेहंदी तेरे नाम की', 'तुम बिन जाऊं कहां', 'जमीन से आसमान तक', 'रब्बा इश्क ना होवे', 'कहानी घर घर की' और 'मायका' जैसे शोज़ में अरुणा ईरानी अलग-अलग किरदार में नजर आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें-Kantara Chapter 1: 'कांतारा चैप्टर 1' की शूटिंग के बीच मैंगलोर पहुंचे ऋषभ शेट्टी, देव कोला के दिव्य महोत्सव में एक्टर ने लिया हिस्सा