2024 Bollywood Controversies: साल 2024 काफी चर्चा में रहा. एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई स्टार्स खबरों का हिस्सा रहे. कई बड़े विवाद भी देखने को मिले. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों ने बहुत सुर्खियां बटोरी. वहीं कुछ समय पहले अल्लू अर्जुन भी काफी विवादों में रहें. आइए नजर डालते हैं 2024 में एंटरटेनमेंट की दुनिया में कौन-कौन से विवाद हुए.
ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन तलाक अफवाहऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे. दोनों के बीच अनबन की खबरें आईं. ऐसी भी रिपोर्ट्स थीं कि वो तलाक लेने वाले हैं. दोनों मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी में भी अलग अलग पहुंचे थे. यहां से उनके रिश्ते में दिक्कत की खबरों को हवा मिलीं और लंबे समय तक ये खबरें वायरल रहीं. हालांकि, अभिषेक ने एक बार इस पर रिएक्ट किया था और अपनी अंगूठी दिखाते हुए कहा था कि वो अभी भी शादीशुदा हैं. कुछ समय पहले बेटी आराध्या के एनुअल फंक्शन में भी उन्हें साथ देखा गया था और तलाक-अनबन की खबरों को विराम लगा.
पूनम पांडे ने फैलाई मौत की झूठी खबरपूनम पांडे फरवरी 2024 में खबरों में रहीं. उन्होंने उनकी मौत की झूठी खबर फैलाई. उनके मैनेजर ने पोस्ट डाला की पूनम का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया. लेकिन ये एक मार्केटिंग स्टंट था. पूनम ने बाद में खुद वीडियो शेयर कर बताया कि वो सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना चाहती थीं इसीलिए ऐसा किया.
कंगना रौनत थप्पड़ इंसिडेंटकंगना रनौत ने जब मंडी लोकसभी चुनाव में जीत हासिल की थी तो वो जीत के बाद वो दिल्ली जा रही थीं. जब वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां CISF गार्ड ने थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बात की और वीडियो शेयर किया था.
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंगअप्रैल 2024 में सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर दो लोगों ने फायरिंग की थी. सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिली. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनके घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी.
अल्लू अर्जुन अरेस्टअल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 अभी थिएटर में लगी है. इस फिल्म के प्रीमियर में भगदड़ मच गई थी और एक महिला की मौत हो गई थी. इसी मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को अरेस्ट किया था. वो जमानत पर रिहा हैं. पुलिस जांच कर रही हैं, मामला कोर्ट में है.
नयनतारा-धनुष विवादनयनतारा और धनुष के बीच में 3 सेकंड की क्लिप को लेकर विवाद हुआ था. नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' में धनुष की फिल्म 'नानुम राउडी धान' के सॉन्ग और विजुअल्स इस्तेमाल किए थे. इस फिल्म में नयनतारा भी थीं. बात यहां तक पहुंच गई थी कि धनुष ने एक्ट्रेस को कानूनी नोटिस के साथ 10 करोड़ रुपये की मांग भी की थी.