बॉलीवुड फिल्मों के लिए चीन अब एक नए बाजार के रूप में उभर रहा है. एक के बाद एक फिल्म चीन में रिलीज की जा रही है और इन फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. अब इस क्रम में बॉलीवुड की कुछ और फिल्में भी शामिल होने जा रही हैं.


बहुत जल्द चीन में अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्में रिलीज होने वाली हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' इसी महीने 14 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इसके बाद 28 दिसंबर को आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज होगी.



इसी क्रम में सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर '2.0' भी शामिल हो गई है. 2.0 को चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. निर्माताओं ने यह जानकारी दी. एक बयान में, लायका प्रोडक्शंस ने शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म की रिलीज खबर की पुष्टि की है कि एचवाई मीडिया के सहयोग से यह फिल्म 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जिनमें से कम से कम 47,000 स्क्रीन्स पर यह 3डी प्रारूप में दिखाई जाएगी.

बयान में कहा गया कि '2.0' मई 2019 में रिलीज होगी और यह किसी विशेषी भाषा में 3डी प्रारूप में सबसे बड़ी रिलीज है. शंकर की वर्ष 2010 की ब्लॉकबस्टर 'एंथिरन' का सीक्वल '2.0' लायका प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है और यह 29 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई थी.




फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दक्षिणी फिल्म उद्योग में अक्षय की यह पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई. यह फिल्म 600 करोड़ के बजट में तैयार की गई.

इस सप्ताह की शुरुआत में लयका प्रोडक्शन ने खुलासा किया था कि फिल्म ने पहले सप्ताहांत में दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की कमाई की है.