दुबई: फिल्म निर्देशक एस. शंकर ने कहा है कि वह चाहते हैं कि थ्री डी वैज्ञानिक कल्पना पर आधारित उनकी फिल्म '2.0' को तमिल नहीं बल्कि एक भारतीय फिल्म समझा जाए. शंकर ने यह बात फिल्म के संगीत लॉन्च को लेकर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
बुर्ज अल अरब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फिल्म से जुड़े शंकर, मेगास्टार रजनीकांत, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, ऑस्कर विजेता ए.आर.रहमान, अभिनेत्री एमी जैक्सन और फिल्म निर्माता और लाइका प्रोडकशंस के संस्थापक अलीराजा सुबास्करन हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे.
उन्होंने कहा, "यह वास्तव में एक प्रतिष्ठित फिल्म होगी. भारत और विदेशों में बसे भारतीय भी इसकी सराहना करेंगे. मुझे विश्वास है."
रहमान ने इस मौके पर शंकर की तारीफ करते हुए कहा, "मैंने उन्हें आगे बढ़ते हुए देखा है, वह नई तकनीक के हिसाब से काम करते हैं और एक कहानी की आत्मा के महत्व को जानते हैं."
एमी जैक्सन ने कहा कि यह फिल्म हॉलीवुड के मानकों के बराबर है.