12th Fail Box Office Collection Day 9: विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की अब बॉक्स ऑफिस पर 9 दिन हो चुके हैं. बता दें कि '12वीं फेल' कंगना रनौत की 'तेजस' के साथ ही रिलीज हुई थी.


विक्रांत मेसी की फिल्म के आगे कंगना की फिल्म ने टेके घुटने
एक तरफ जहां तेजस का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो पड़ा है, तो वहीं दूसरी तरफ विक्रांत की फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफि पर अपनी पकड़ मजूबत बना रही है. वहीं फिल्म के 9वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं. तो आइए जानते हैं कि ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 9वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए हैं...



9वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपये 
दर्शकों को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आ रही है. वहीं फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर भले ही 1.11 करोड़ रुपये की कमाई हो, लेकिन अब पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के कारण काफी 12वीं फेल को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं 9वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है. 



  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 3.30  करोड़ रुपये की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘12वीं फेल’ की 9 दिनों की कुल कमाई अब 18.09 करोड़ रुपये हो गई है.


20 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार?
वहीं दूसरे शनिवार की कमाई को देखकर ये कहा जा सकता है कि ‘12वीं फेल’ इस वीकेंड 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में ये दिखाया गया है कि कैसे एक डाकू आईपीएस अफसर बनने की तैयारी करता है. बता दें कि कंगना की फिल्म तेजस का अब तक का कलेक्शन महज 5.68 करोड़ रुपये ही है. तो वहीं विक्रांत की फिल्म ने ‘तेजस’ से तिगुनी कमाई कर छक्के छुड़ा दिए हैं. 


ये भी पढ़ें: Anushka-Virat Net Worth: बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, यहां जानें कपल के बिजनेस, कार, प्रोपर्टी और नेथवर्थ डिटेल