Farhan Akhtar Film 120 Bahadur: फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' में मेजर शैतान सिंह PVC की कहानी दिखाई जाने वाली है. इस फिल्म में एक ऐसे जांबाज सिपाही की कहानी है जिनकी बहादुरी ने 1962 की भारत-चीन जंग में भारतीय सेना की सबसे ऐतिहासिक आखिरी लड़ाइयों में से एक को अमर बना दिया.
1924 में राजस्थान में जन्मे मेजर शैतान सिंह PVC, 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के कमांडिंग अफसर थे. 18 नवंबर 1962 को लद्दाख के बर्फ से ढके रेजांग ला पर उन्होंने और उनकी टुकड़ी के 119 जवानों ने भारी चीनी हमले का डटकर सामना किया.
मेजर शैतान सिंह PVC की बहादुरी की वजह से चुशूल एयरस्ट्रिप की हिफाजत हो सकी और उनका नाम हमेशा के लिए वीरता की मिसाल बन गया. अपनी बेमिसाल नेतृत्व क्षमता और बलिदान के लिए मेजर शैतान सिंह को मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया, जो भारत का सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है.
21 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज120 बहादुर को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन रजनीश 'रेजी' घई ने किया है. कहानी और स्क्रीनप्ले राजीव जी. मेनन ने लिखी है, डायलॉग सुमित अरोड़ा के हैं. म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है और गाने जावेद अख्तर ने लिखे हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट की ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे फरहान इस फिल्म में फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी की लीड किरदार निभा रहे हैं. वो ना सिर्फ इस फिल्म को लेकर इमोशनली तौर पर भी जुड़े हुए हैं. फरहान ने कोशिश की है कि ऑडियन्स को इस फिल्म के लिए एक इमोशनली अटैचमेंट फील होने के साथ दिल को भी छू जाएगी.