थोड़े ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है. आने वाला साल सुपरहीरो और एनिमेशन फिल्मों के अलावा वेब सीरीज़ के लिहाज़ से शानदार होने के साथ-साथ अप्सेट करने वाला भी होगा. फैंस मार्वल की तीनों फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन कई इस बात से दुखी हैं कि एंड गेम के साथ एवेंजर्स जैसी सीरीज़ समाप्त हो जाएगी. वहीं, गेम ऑफ थ्रोन्स  के फिनाले को लेकर भी ऐसी ही फीलिंग्स हैं.


इस साल हेल बॉय  और मेन इन ब्लैक जैसी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज़ 13 रीज़न्स व्हाई की अगली किश्त भी आने वाली है जिनके समाप्त होने की कोई जानकारी नहीं है. फैंस और दीवानों की इन मिली-जुली भावनाओं के बीच जानते हैं उन 11 फिल्मों के बारे में जो साबित हो सकती हैं इस साल की बड़ी सुपर हीरो और एनिमेशन फिल्में.


1. द किड हू वुड बी किंग 20th Century Fox जैसे बड़े बैनर के तले बन रही है जिसका जॉनर फैंटसी-एडवेंचर है. वैसे तो फिल्म का ट्रेलर पहले बन चुकी हैरी पॉटर से नार्निया जैसी कई सारी फिल्मों के जैसी ही है. लेकिन इसमें एक मॉडर्न स्कूल के बच्चों को जिस तरह से फैंटसी वर्ल्ड में लैंड किया गया है और दोनों को जिस तरह से कनेक्ट किया गया है वो थोड़ा सा अलग है. इसकी वजह से ये फिल्म देखने लायक हो सकती है.


25 जनवरी - द किड हू वुड बी किंग का ट्रेलर



2. इजंट इट रोमाटिंक  ना तो सुपरहीरो और ना ही फैंटसी फिल्म है. लेकिन भारतीयों के लिहाज़ से इस फिल्म में ख़ास ये है कि इसमें प्रियंका चोपड़ा हैं. Warner Bros के बैनर तले बन रही ये फिल्म एक रॉम-कॉम है. इस फिल्म से जुड़ी प्रियंका की लीक हुई तस्वीरों ने ख़ूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन ट्रेलर में प्रियंका न के बराबर दिखी हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्म में उन्हें कितना स्पेस मिला है. इसे इस लिस्ट से बाहर माना जाए.


14 फरवरी- इजंट इट रोमाटिंक 



3. द हिडन वर्ल्ड इस फिल्म सीरीज़ की तीसरी किश्त है. पहली किश्त में ड्रैगन को ट्रेन करके उसकी सवारी करने से लेकर तीसरी किश्त में ये एक छुपी हुई दुनिया तक पहुंच गई है. फिल्म की तीसरी किश्त ये साबित करती है ये काफी सफल रही है और सीरीज़ के दीवानों को इसका इंतज़ार है. इस सीरीज़ के प्लॉट्स की तरह कोको जैसा इसका बेहद कलरफुल एनिमेशन इसे देखने लायक बनाता है. वैसे किसी भी फिल्म को हिट बनाने के लिए उसमें ड्रैगन होना काफी है और ये फिल्म ड्रैगनों से भरी पड़ी है.


22 फरवरी- हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन: द हिडन वर्ल्ड का ट्रेलर



4. मार्वल की 21वीं फिल्म कैप्टन मावर्ल बहुत बड़ा हिट साबित हो सकती है. एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर 2018 की सबसे धमाकेदार सुपर हीरो फिल्म थी. फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में एवेंजर्स के जनक निक फ्यूरी एक संदेश भेजते हैं. आधी दुनिया की समाप्ति के समय फ्यूरी के इस मैसेज में कैप्टन मार्वल का साइन बनता है. थनोस से हार का स्वाद चखने वाली एवेंजर्स की टीम से कैप्टन मार्वल कैसे जुड़ेंगी ये जानने के लिए फैंस मर रहे हैं. इस फिल्म से डीसी की वंडर वुमन की तर्ज पर कैप्टन मार्वल मार्वल स्टूडियो की पहली फीमेल सुपर हीरो बन जाएंगी.


8 मार्च- कैप्टन मावर्ल का ट्रेलर



5. वॉर्नर ब्रॉस के बैनर तले डीसी के कैरेक्टर शाजाम पर बन रही इस फिल्म का लीड काफी हद तक मार्वल के डेडपूल के कैरेक्टर से मिलता है. हालांकि, ट्रेलर में कहीं नहीं दिखाया गया कि शाजाम किसी एक्सपेरिमेंट की वजह से सुपरहीरो बना है. बल्कि उसके सुपरहीरो बनने में काफी हद का डिज़्नी जैसा मैजिक शामिल है. देखने वाली बात होगी कि ऐसे ह्यूमर की वजह से मार्वल के किसी फिल्म जैसी लग रही शाजाम का ह्यूमर और सुपर हीरो कॉपी है या ओरिजिनल. वैसे भी अपनी इस साल की सबसे बड़ी फिल्म एक्वामैन को हलका-फुल्का बनाने की कोशिश में डीसी मार्वल को कॉपी करता नज़र आया, वरना आम तौर पर इसकी फिल्में बहुत डार्क होती हैं.


5 अप्रैल- शाजाम का ट्रेलर



6. हेल बॉय का तो नाम ही काफी है. हेल बॉय सीरीज़ की ये तीसरी फिल्म होगी. 2004 में आई इस सीरीज़ की पहली फिल्म ने भारत के छोटे शहरों में भी धूम मचाई थी. इस सीरीज़ की पहली दो फिल्में ऑस्कर विजेता गुइलेर्मो डेल टोरो ने बनाई है. हालांकि, तीसरी फिल्म के डायरेक्टर नील मार्शल हैं जिनके खाते में कोई बड़ी फिल्म नहीं है. लेकिन ट्रेलर से लग रहा है कि ये उनके करियर को बदलने वाली फिल्म साबित हो सकती है.


12 अप्रैल- हेल बॉय का ट्रेलर



7. एवेंजर्स: एंड गेम से दो तरह के इमोशंस जुड़े हैं. फैंस को थानोस को बुरी तरह से हारते देखने का बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन मार्वल ने घोषणा की है कि इस फिल्म के साथ एवेंजर्स सीरीज़ ख़त्म हो जाएगी और फैंस के लिए इसे हजम करना बहुत मुश्किल है. बॉक्स ऑफिस से लेकर पॉपुलैरिटी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाली एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर के बाद आ रही ये फिल्म 2019 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ के बाद से बार-बार यूट्यूब पर ट्रेडिंग वीडियोज़ में वापस आ जा रहा है.


26 अप्रील- एवेंजर्स: एंड गेम का ट्रेलर



8. गॉडज़िला: किंग ऑफ द मॉन्सटर्स का ट्रेलर काफी एक्साइटिंग है. गॉडज़िला पर जब पहली फिल्म बनी थी तो उसने लोगों के तलवों से पसीना निकाल दिया था. भला हो एनिमेशन का इसमें गॉडज़िला का ड्रैगन वर्जन भी देखने को मिलेगा. फिल्म का ट्रेलर कुछ ज़्यादा ही प्रॉमिसिंग लग रहा है.


31 मई- गॉडज़िला: किंग ऑफ द मॉन्सटर्स का ट्रेलर



9. एक्स मेन सीरीज़ की फिल्म डार्क फिनिक्स में गेम ऑफ थ्रोन्स फेम सोफिया टर्नर का किरदार जीन ग्रे इतना ताकतवर हो गया है कि इसे संभालने और इसके सहारे धरती पर राज करने की तैयारी में लगे एलियंस को रोकने के लिए बाकी के सारे एक्स-मेन को एक होना पड़ेगा.


7 जून- डार्क फिनिक्स का ट्रेलर



10. मेन इन ब्लैक  सीरीज़ साई-फाई जॉनर की कल्ट फिल्म रही है. आने वाली फिल्म में ये इंटरनेशनल हो चली है. आग में घी डालते हुए इसमें थॉर का किरदार निभा चुके क्रिस हेम्सवर्थ को विल स्मिथ की जगह लीड बनाया गया है. उनके साथ थॉर: राग्नारोक में वैलकरी का किरदार निभाने वाली टेसा थॉम्पसन भी हैं. फिल्म का ट्रेलर अच्छा है.


14 जून- मेन इन ब्लैक: इटरनेशनल का ट्रेलर



11. मार्वल वालों की फिल्म स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम ने फैंस के अंदर ये उम्मीद कायम रखी है कि एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर में जो सुपर हीरोज़ राख में तब्दील हो गए थे, वो अभी ज़िंदा हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ नहीं हुआ है. टाइटन पर आयरन मैन की टीम को धूल चटाने के बाद धरती से छठा स्टोन हासिल करके थानोस जब आधी दुनिया को राख़ कर देता है, तब स्पाइडर मैन टोनी स्टार्क से लिपटकर कहता है कि वो जाना नहीं चाहता. इसी लड़ाई से ठीक पहले एवेजर बने स्पाइडर मैंन को धूल में तब्दील होता देख फैंस के आंखों में आंसू आ गया था. घर से दूर ही सही लेकिन राहत की बात है कि स्पाइडर मैन अभी ज़िंदा है और पांच जुलाई को पता चलेगा कि कहां है.


5 जुलाई- स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम


ट्रेलर अभी बाकी है, तब तक ये देखें



12. द लॉयन किंग सीरीज़ की दूसरी फिल्म के ट्रेलर में राजा बनने को तैयार कब की क्यूटनेस पर सोशल मीडिया मर मिटा. ट्रेलर वकाई अच्छा है. फिल्म का इंतज़ार है.


19 जुलाई- द लॉयन किंग का ट्रेलर



ये लिस्ट मौजूदा जानकारी पर आधारित है जिसमें डीसी की जोकर जैसी फिल्म से जुड़ी ज़्यादा बातें सामने नहीं आई हैं. इन फिल्मों के ट्रेलर प्रॉमिसिंग हैं लेकिन कई बार ट्रेलर बहुत शानदार होता है और फिल्म में कुछ भी नहीं होता. ऐसा हम सुपरमैन वर्सेज़ बैटमैन और सुसाइड स्क्वाड जैसी फिल्मों में देख चुके हैं. ऐसे में ये फिल्में शानदार की जगह बेहद बकवास भी साबित हो सकती हैं और ऐसी फिल्में जिनकी जानकारी अभी बहुत ज़्यादा नहीं है वो बाज़ी मार सकती हैं. 2018 के ऑस्कर में डार्केस्ट ऑवर और थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी जैसी फिल्मों ने ऐसा ही किया था. देखते हैं कि 2019 फिल्मों के लिहाज़ से कैसा रहता है.