नई दिल्ली: अभिनेत्री स्वरा भास्कर आगामी डिजिटल श्रृंखला 'रसभरी' में नजर आएंगी, जो एक स्कूली छात्र पर आधारित है, जिसका समय के साथ अपने इंग्लिश टीचर के प्रति आकर्षण बढ़ता जाता है.  एक बयान के मुताबिक, अप्लॉज एंटरटेनमेंट इस शो पर काम कर रहा है. यह मेरठ की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा.


यह 11वीं कक्षा के छात्र नंद की कहानी है, जिसे अपनी इंग्लिश टीचर 'शन्नो मैडम' से प्यार हो जाता है और उसका यह आकर्षण समय के साथ बढ़ता जाता है. शन्नो के किरदार में स्वरा नजर आएंगी. इसका निर्देशन निखिल भट्ट करेंगे और इसकी पटकथा शांतनु श्रीवास्तव द्वारा लिखित है.

इसमें आयुष्मान सक्सेना नंद के रूप में नजर आएंगे. स्वरा ने अपने किरदार के बारे में कहा, "मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं देखती हूं जो मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हो जिसके जरिए मेरी रचनात्मकता बाहर आ सके और मुझे संतुष्ट कर सके. 'रसभरी' अद्भुत अनुभव रहा. 'शन्नो' के किरदार का मैंने आनंद लिया."




स्वरा भास्कर की हालिया रिलीज 'वीरे दी वेडिंग' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है और इसमें उनके किरदार को भी पसंद किया जा रहा है. हालांकि स्वरा भास्कर के मास्टरबेशन सीन को लेकर सोशल मीडिया पर खासा चर्चा हो रही है. इस सीन को लेकर स्वरा को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा . लेकिन तमाम विरोध के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. रिलीज के मात्र 6 दिन में ही फिल्म ने कुल 52 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.