मुंबई: अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ काम करने के लिए तैयार अभिनेत्री वाणी कपूर का मानना है कि 'पावरहाउस ऑफ टेलैंट' के साथ काम करना शानदार होगा. वाणी ने कहा, "कलाकार के रूप में रणबीर जैसे 'पावरहाउस ऑफ टेलैंट' के साथ काम करना शानदार होगा. एक ऐसा व्यक्ति जिसकी मैं प्रशंसक हूं और जिनकी फिल्में देखना मुझे हमेशा से पसंद है."

मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं. मल्होत्रा के बारे में वाणी ने कहा, "यह तारीफ की बात है कि करण (मल्होत्रा) ने मुझमें यह किरदार निभाने की क्षमता देखी. 'शमशेरा' एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और मुझे यह सौभाग्य मिला और इस तरह की अलग और दिलचस्प भूमिका मिली."

गौरतलब है कि ये फिल्म यशराज बैनर के तले बन रही है. इस बैनर के साथ रणबीर कपूर 9 साल बाद फिर से काम करने जा रहे हैं. यशराज फिल्म्स के साथ ही रणबीर कपूर ने अपनी ​पहली हिट फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ की थी. इसके बाद रणबीर ने यशराज की फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ में काम किया. अब एक बार फिर वो यशराज के साथ काम करने वाले हैं.

इस फिल्म में रणबीर डकैत की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म की फर्स्ट टीज़र पहले ही जारी हो चुका है. 'शमशेरा' की शूटिंग साल 2018 की आखिर में शुरू होगी और 2019 के मध्य तक शूटिंग पूरी हो जाएगी.

यहां देखें फिल्म का टीज़र...