राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार ऐसे ही नहीं कहा जाता. उन्होंने अपने दौर में ऐसा वक्त देखा है जिसकी कल्पना भी हर कोई नहीं कर सकता. आपको बता दें कि राजेश खन्ना बॉलीवुड के इकलौते एक्टर हैं जिनकी लगातार 15 फिल्में सुपरहिट रही थीं.

ये वो वक्त था जब किसी भी फिल्म में राजेश खन्ना का होना उसके हिट होने की गारंटी मानी जाती थी. उनकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार वो अपने इलाज के चलते मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए थे. राजेश के साथ उस अस्पताल में कई फिल्म मेकर्स ने भी कमरे बुक करवा लिए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश खन्ना जिस हॉस्पिटल में भर्ती थे, वहां कुछ प्रड्यूसर्स ने उनके आस-पास के कमरे अपने लिए बुक करवा लिए थे. ताकी जैसे ही राजेश खन्ना को फुरसत मिले वो उन्हें अपनी फिल्मों के लिए साइन कर सकें.

कहा जाता है कि जब राजेश खन्ना अपनी गाड़ी लेकर सड़कों पर निकलते थे तो लड़कियां राजेश की गाड़ी की धूल से अपनी मांग भरा करती थीं. आपको बता दें कि सुपरस्टार राजेश खन्ना साल 1991 में लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. राजेश खन्ना ने अपने करियर में 'दाग', 'आनंद', 'आराधना', 'कटी पंतग', 'रोटी' और 'अमर प्रेम' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ेंः

'Rekha के लिए मैं कुछ नहीं छोड़ रहा हूं...', जानें पति मुकेश अग्रवाल ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा