बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) को भला कौन नहीं जानता. एक दौर था जब करोड़ों लोग हिंदी सिनेमा के ही-मेन (He-Man) यानी धर्मेंद्र की सिर्फ एक झलक पाने के लिए घंटों सड़कों पर इंतज़ार किया करते थे, मगर धर्मेंद्र के सुपरस्टार बनने में एक शख़्स का बहुत बड़ा हाथ रहा और वो नाम था बॉलीवुड की ट्रेजिडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) का.


ये वो वक्त था जब मीना कुमारी (Meena Kumari) हिंदी सिनेमा पर राज किया करती थी और धर्मेंद्र फिल्मों में नया-नया हाथ आज़मा रहे थे. मीना कुमारी हमेशा अपनी जिन्दगी में घुटती रही. अक्सर लोग कामयाबी पाने के लिए उनका फायदा उठाया करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र ने भी उनके साथ ऐसा ही किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र के करियर को आगे बढ़ाने में मीना कुमारी का अहम किरदार रहा है. मीना कुमारी धर्मेंद्र से इतनी मोहब्बत करती थीं कि वो अक्सर फिल्म निर्माताओं के सामने ये शर्त रख दिया करती थी कि उनकी फिल्म में धर्मेंद्र ही हीरो बनेंगे. मीना कुमारी उस वक्त इतनी बड़ी स्टार थी कि फिल्म मेकर्स को उनकी शर्त माननी ही पड़ती थी.



1964 से 1968 के बीच धर्मेंद्र और मीना कुमारी ने 'पूर्णिमा', 'काजल', 'मैं भी लड़की हूं', 'फूल और पत्थर', 'चंदन का पलना', 'बहारों की मंजिल' जैसी कई और फिल्मों में साथ काम किया. इन 4 सालों में हर किसी को मीना कुमारी और धर्मेंद्र के रिश्ते के बारे में पता चल चुका था. फिर जब साल 1966 में आई फिल्म 'फूल और पत्थर' से धर्मेंद्र स्टार बन गए तो उनके पास वक्त की कमी रहने लगी. इसी वजह से मीना कुमारी और धर्मेंद्र का रिश्ता कमजोर पड़ने लगा. धर्मेंद्र के पास मीना कुमारी के लिए वक्त ही नहीं होता था. जैसे-जैसे धर्मेंद्र अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे वैसे-वैसे वो मीना कुमारी से दूर होते जा रहे थे.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलग होने के काफी वक्त बाद धर्मेंद्र और मीना कुमारी एक पार्टी के दौरान आमने-सामने आए, लेकिन उस पार्टी में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद मीना कुमारी पूरी तरह टूट गईं. पार्टी में कुछ समय के लिए दोनों एक-दूसरे को देखते रहे, मगर थोड़ी देर के बाद धर्मेंद्र मीना कुमारी को नज़रअंदाज़ करते हुए बाकी लोगों से मिलने लगे. पूरी पार्टी के दौरान एक बार भी धर्मेंद्र मीना कुमारी से बात करने के लिए नहीं आए. उनके इस रवैये से मीना कुमारी दुखी हो गई और चुपचाप पार्टी से चली गईं.


यह भी पढ़ेंः 


क्लासी ब्लैक लुक में नज़र आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल