बॉलीवुड एक्टर ना सिर्फ फिल्मों के लिए बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वहीं इन दिनो इंडस्ट्री में एक के बाद एक स्टार किड अपना डेब्यू कर रहे हैं तो वहीं कुछ एक्टर ऐसे भी हैं जिनके भाई बहन पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर रहते हैं. इसी के चलते आज की स्टोरी ऐसे ही सितारों के नाम जिनके भाई बहनों ने फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाया.
Abhishek Bachchan-Shweta Bachchan Nanda - अमिताभ और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को आज की पहचान की जरुरत नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ अभिषेक की बहन श्वेता नंदा बच्चन ने बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बनाया. श्वेता पूरी तरह लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं.
Ranbir Kapoor-Riddhima Kapoor Sahani- ऋषि और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर फिल्मों में खूब नाम कमा रहे हैं लेकिन रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने फिल्मों से दूर ही रहना बेहतर समझा.
Sonakshi Sinha-Luv, Kush Sinha- शत्रुध्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं. लेकिन सोनाक्षी के भाई लव और कुश ने अभी तक फिल्मों में अपना डेब्यू नहीं किया है. दोनों भाई लाइमलाइट से दूर रहते हैं.
Hrithik Roshan- Sunaina Roshan- राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने साल 2000 में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. लेकिन उनकी बहन सुनैना रोशन फिल्मों में काम नहीं करती.