80 के दशक के मशहूर बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बनाया. शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्में जितनी शानदार होती थीं उतनी ही उनकी लव स्टोरी भी रोचक रही. बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने साल 1980 में पूनम सिन्हा से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात काफी फिल्मी थी. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं.



शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की पहली मुलाकात पटना से मुंबई जाते हुए एक ट्रेन में हुई थी और पहली बार में ही पूनम ने शत्रुघ्न के दिल में घर कर लिया था. हालांकि उस वक्त वो बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय को डेट कर रहे थे. अपने प्रेम कहानी के बारे में खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि- 'जब मेरे बड़े भाई राम सिन्हा और निर्देशक एनएन सिप्पी उनकी तरफ से पूनम के घर शादी का रिश्ता लेकर पहुंचे, तब पूनम की मां ने हमारी शादी का रिश्त ठुकरा दिया था. इतना ही नहीं मेरी फोटो देखकर वो बोली ये लड़का तो गुंडा लगता है. इसके तो चेहरे पर कितने निशान हैं. साथ ही पूनम बेहद ही खूबसूरत और पूर्व मिस यंग इंडिया थीं. हां, मगर बाद में पूनम के घरवाले इस रिश्ते के लिए राजी हो गए थे.



पूनम से पहले शत्रुघ्न सिन्हा का नाम बॉलीवुड हसीना रीना रॉय के साथ जोड़ा जाता था. दोनों पहली बार साल 1972 में फिल्म 'मिलाप' के सेट मिले, जिसके बाद दोनों अपनी अगली फिल्म 'कालीचरण' की शूटिंग के समय एक-दूसरे के करीब आए. रीना और शत्रुघ्न का रिश्ता 7 सालों तक चला. इतना ही नहीं पूनम से शादी हो जाने के कई सालों बाद तक वो रीना रॉय से मिलते रहे थे. इस बात का जिक्र उनकी बायोग्राफ ‘एनिथिंग बट खामोश’ में भी किया गया है.


एक बार शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद ये बात बताई थी कि उन्हें उनकी पत्नी ने दो बार रंगे हाथों पकड़ा था. उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार पकड़े गए तो पत्नी ने हल्की-फुल्की चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया था, मगर जब वो दूसरी बार धोखा देते हुए पकड़े गए, तब पूनम सिन्हा ने उन्हें अपने बच्चों के बारे में सोचने को कहा. उस दिन के बाद से शत्रुघ्न पूरी तरह से बदल गए.