The Kapil Sharma के शो की जब भी बात आती है लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ये शो लोगों के चेहरे पर काफी वक्त से मुस्कान लाने का काम करता आ रहा है. इस बार द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे. इस शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. शो में नवाज अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोलते हुए नजर आएंगे.
अपकमिंग शो का प्रोमों लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जब शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एंट्री लेते हैं तो कपिल उनसे कहते हैं मैंने आपको बोला था कि आपको स्टार की तरह एंट्री देनी है. लेकिन आप तो बिल्कुल चुपचाप चले आए. इस पर नवाज कहते हैं सलमान भाई जो हैं बाइक पर आते हैं, अक्षय कुमार लटककर आते हैं, मुझे किसी ने बोला चप्पल उतारकर आयो. इसके बाद स्टेज पर मौजूद कपिल और ऑडिंयस जोर-जोर से हंसनी लगती है.
कपिल ने नवाजुद्दीन के बारे में एक अफवाह सुनाई कि बचपन में उन्हें गांव में तीतर पहलवान कहा जाता था. इस पर नवाजुद्दीन ने बताया कि बचपन में मैं पहलवानी किया करता था लेकिन मैं काफी दुबला-पतला हुआ करता था. मैं जब भी अखाड़े में पहलवानी के लिए जाता था तो मेरा फैसला एक मिनट में हो जाता था.
बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी शो में पिछली बार फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के प्रमोशन के लिये पहुंचे थे, उस दौरान अभिनेता ने शो पर जमकर मस्ती की थी. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिये जाना जाता है. वह कई वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं.