Neha Kakkar Pregnancy: सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अक्सर अपने सॉन्ग्स के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासी सुर्ख़ियों में रहती हैं. नेहा की पॉपुलैरिटी का आलम कुछ ऐसा है कि उनका गाया कोई भी सॉन्ग रातों रात लोगों के बीच खासा पॉपुलर हो जाता है. नेहा अपने पति रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) के साथ भी एक सॉन्ग में नज़र आ चुकी हैं जिसे लोगों ने खासा पसंद किया था. सिर्फ सॉन्ग्स ही नहीं बल्कि नेहा के फैन्स को उनकी पर्सनल लाइफ में भी खासी दिलचस्पी रहती है. आज भी नेहा के फैन्स उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर जब तब सवाल पूछते रहते हैं.
बहरहाल, इन्हीं सब सवालों के बीच नेहा कक्कड़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक नई सीरीज शुरू हुई है जिसका नाम है ‘लाइफ ऑफ़ कक्क्ड्स’ (Life Of Kakkars). आपको बता दें कि इस सीरीज के पहले एपिसोड का सब्जेक्ट है ‘क्या नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं ? आपको बता दें कि इस नए एपिसोड के क्रिएटिव डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि नेहा के भाई टोनी कक्कड़ हैं. इस नए एपिसोड में कक्कड़ फैमिली नेहा की प्रेग्नेंसी और उससे जुड़े रयूमर्स पर बात करती नज़र आती है.