बॉलीवुड सेलेब्स की जिंदगी खुली किताब की तरह होती है. लेकिन बहुत से बॉलीवुड एक्टर ऐसे भी हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से बचाते रहते हैं. हम अपनी इस स्टोरी में आपको ये बताने जा रहे है. जिन्होंने अपनी शादी को भी कई सालों तक छिपा कर रखा. साथ ही गुपचुप तरीके से शादी करके अपने फैंस को और पूरी दुनिया को चौंका दिया था.






इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम (John Abraham) की. एक समय था जब जॉन और बिपाशा एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. बिपाशा से अलग होने के बाद उन्होंने प्रिया रुचाल (Priya Runchal) से शादी कर ली थी, जिसका पता लोगों को काफी बाद में चला. आज भी जॉन अपनी वाइफ प्रिया रुचाल को मीडिया की नजरों से बचाकर रखते हैं.






वहीं सैफ अली खान ने साल 1991 में चुपके से अमृता सिंह के साथ शादी कर थी. ऐसा कहा जाता है कि अभिनेता के माता-पिता उनके उम्र के अंतर के कारण उनके रिश्ते से दूर हो गए थे. सैफ ने उस समय शादी की जब उनकी पहली फिल्म भी रिलीज नहीं हुई थी. हालांकि साल 2004 में उनका तलाक हो गया. सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं.






वहीं खबरों की मानें तो खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने भी एक गुप्त तरीके से एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी की थी. इन दोनों ने इंटरनेशनल खिलाड़ी और जुल्मी जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. दोनों ने अपनी शादी की घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया. उन्होंने साल 2001 में शादी की और दो बच्चों आरव और नितारा के माता-पिता बने.






वहीं छोटी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कहने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से गुपचुप शादी कर ली थी. दोनों की शादी की खबर केवल कुछ ही करीबी दोस्तों को थी. आज भी दोनों की शादी को लेकर कई किस्से साझा किए जाते है.