देश में कोरोना की स्थिति भयानक है. लोग बेड के लिए दर-बदर भटक रहे हैं. राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में कम समय की ऑक्सीजन होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में सरकार के सामने कोरोना एक चुनौती बनकर आया है. दिल्ली पुलिस भी लगातार ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित कर रही है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी दिल्ली को ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए कहा है, लेकिन उन्हें एक पर ट्रोल भी किया गया जिसपर एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया है.


दिल्ली के शांति मुकुंद अस्पताल के सीईओ ने अस्पताल में दो घंटे की ऑक्सीजन होने की बात कही थी. इस पर सुष्मिता ने लिखा था, 'ये दिल दहला देने वाला है. हर जगह ऑक्सीजन की कमी है. मैंने इस अस्पताल के लिए कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर मैनेज किए हैं, लेकिन उन्हें मुंबई से दिल्ली भेजने का कोई साधन नहीं है. कृप्या मेरी इसमें मदद करें.'






सुष्मिता के इस ट्वीट पर यूजर ने लिखा, 'अगर ऑक्सीजन की कमी हर जगह है तो आप इसे मुंबई के अस्पताल को देने के बजाय दिल्ली क्यों भेज रही हो?' इसके जवाब में सुष्मिता सेन ने लिखा, 'क्योंकि मुंबई के पास फिलहाल ऑक्सीजन है, जैसे मुझे मिली. दिल्ली को इसकी जरूरत है, विशेषकर इन छोटे अस्पतालों को, अगर आप भी मदद कर सकते हो तो आपको जरूर करनी चाहिए.'






बाद में सुष्मित सेना ने बताया कि दिल्ली के इस अस्पताल को ऑक्सीजन मिल गई है. अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन का इंतजाम कहीं और से कर लिया है. उन्होंने लिखा, 'फिलहाल के लिए अस्पताल को ऑक्सीजन मिल गई है. इससे हमें ऑक्सीजन भेजने के लिए और समय मिल गया. जागरुकता और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया.'


ये भी पढ़ें-


श्रवण राठौड़ के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन ने जताया शोक


Satyajit Ray Death Anniversary: जिनके पास खुद चलकर आया था ऑस्कर, भारत सरकार ने दिए थे 32 नेशनल अवॉर्ड