Sulakshana Pandit Love Story: Sanjeev Kumar ने ठुकराया लव प्रपोजल तो ताउम्र इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नहीं की शादी, अब दिखती हैं ऐसी!
ABP Live | 19 Jan 2022 09:29 AM (IST)
Sulakshana Pandit Life Facts: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजीव कुमार (Sanjeev Kumar), हेमा मालिनी (Hema Malini) से प्यार करते थे और सुलक्षणा पंडित संजीव को चाहती थीं.
सुलक्षणा पंडित
Sulakshana Pandit Facts: बात आज वेटरन एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) की जिनकी लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जी हां, सुलक्षणा 70-80 के दशक की बड़ी एक्ट्रेस हुआ करती थीं. सुलक्षणा ने अपने समय के लगभग सभी स्टार्स के साथ काम किया है जिनमें जितेन्द्र (Jeetendra), विनोद खन्ना (Vinod Khanna), राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), शशि कपूर (Shashi Kapoor), शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) और संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं.
आपको बता दें कि सुलक्षणा पंडित ने साल 1975 में आई फिल्म ‘उलझन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सुलक्षणा के अपोजिट एक्टर संजीव कुमार ही थे. आज हम आपको सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार के बारे में ही बताएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने समय के दिग्गज स्टार संजीव कुमार एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) को बहुत पसंद करते थे. यहां तक कि वे हेमा से शादी भी करना चाहते थे, कहते हैं कि संजीव ने अपने दिल की बात हेमा को भी बताई लेकिन उन्होंने एक्टर के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. खबरों की मानें तो इसका नतीजा यह हुआ कि संजीव कुमार ने फिर ताउम्र शादी नहीं की और वे कुंवारे ही बने रहे थे. हालांकि, कहानी में यहां भी एक ट्विस्ट है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजीव कुमार, हेमा से प्यार करते थे और सुलक्षणा पंडित संजीव को चाहती थीं. कहते हैं कि सुलक्षणा ने अपने दिल की बात संजीव को भी बताई थी, वे चाहती थीं कि उनकी और संजीव कुमार की शादी हो जाए. हालांकि, हेमा के गम में बैठे संजीव ने सुलक्षणा से शादी करने से मना कर दिया. इसका नतीजा यह निकला कि सुलक्षणा पंडित ने भी ताउम्र शादी नहीं की और वे आज अकेले गुजर बसर कर रही हैं.