अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम अक्सर किस्से-कहानियों में सुनने-पढ़ने को मिल ही जाता है. ये वो सिलसिला है जो थमने का नाम ही नहीं लेता. बरसों बाद भी लोगों को अमिताभ-रेखा के रिश्ते के बारे में जानने की उत्सुकता बनी हुई है. वैसे तो बरसों तक बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने अपने बहुत से इंटरव्यू में बार-बार अमिताभ का नाम लिया और उनके साथ अपने रिश्ते को कबूल भी किया, लेकिन साल 2004 में रेखा ने सिमी ग्रेवाल को एक इंटरव्यू दिया, जिसे आज भी याद किया जाता है.


दरअसल, इस इंटरव्यू में रेखा ने अमिताभ के बारे में काफी हटके बातें की. जब सिमी ने रेखा से पूछा, 'इतनी सारी फिल्मों में साथ में काम करते वक्त क्या आपको ऐसा कभी लगा कि आपको अमिताभ से इश्क हो गया है?' रेखा ने इस पर कहा, 'ये कैसा सवाल है, बिल्कुल. मैं कभी किसी ऐसे बच्चे, आदमी या औरत से नहीं मिली जो उनसे मोहब्बत न करता हो. मुझे समझ नहीं आता कि सिर्फ मुझे ही क्यों अलग तरह से देखा जाता है? मैं भला क्यों इस बात से इनकार करूं कि मैं उनसे प्यार नहीं करती? करती हूं. दुनियाभर के प्यार में थोड़ा और जोड़ लीजिए, मैं उतना प्यार उनसे करती हूं.'


रेखा इतने पर ही नहीं रुकी. इस इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा, 'मेरा कभी उनके साथ कोई पर्सनल रिलेशनशिप नहीं रहा और यही सच है'. सिमी के साथ इस बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि वो अमिताभ की तरफ आकर्षित थीं और एक फैन की तरह उनसे मोहब्बत करती थी.


यह भी पढ़ेंः 


जब-जब Kapil Sharma ने लिया को-एक्टर्स और पैपराजी से पंगा, तब हुआ विवाद