Rekha Love Story: जब लिंक-अप अफवाहों की बात आती है तो बॉलीवुड हस्तियां आमतौर पर इस बात को कबूल करने से बचते हैं. वो अफवाहों को नजरअंदाज करते हैं और सार्वजनिक तौर पर अपनी निजी जीवन पर टिप्पणी करना पसंद नहीं करते. कुछ ऐसे रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो रिश्ते में आने से पहले ही किसी के लिए अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने से शर्माते नहीं हैं. ऐसा ही कुछ दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ भी हुआ. एक इंटरव्यू के दौरान रेखा से पूछा गया कि क्या वो कभी बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन से प्यार करती थीं? इसके जवाब में रेखा ने कहा था, 'बिल्कुल.’



उन्होंने ये भी कहा था कि ‘बेशक मैं हूं. दुनिया भर का प्यार आप ले लिजिएगा. मुझे उनके लिए ऐसा लगता है. लिंक-अप अफवाहों के चलते ये भी कहा जाता है कि मेरे और जया बच्चन में बहुत अनबन है, लेकिन ये लोगों की गलतफहमी थी. हम दोनों में काफी जुड़ाव था लेकिन मीडिया ने पूरी छवि खराब कर दी. हम दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे. वह मेरी दीदीभाई थीं, अब भी हैं, चाहे कुछ भी हो जाए, उसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता. भगवान का शुक्र है कि उसे भी इसका एहसास है. जब भी हम दोनों मिलते हैं वो मुझसे बहुत प्यार से मिलती हैं.' रेखा फिल्म सिलसिला करने के बाद अमिताभ बच्चन के साथ लिंक-अप की अफवाहों से काफी परेशान रहती थीं.



अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से खुशी-खुशी शादी की और उनके दो बच्चे हैं-अभिषेक और श्वेता बच्चन. वो आज भी फिल्मों में काफी एक्टिव है. हर साल कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट भी करते हैं. दूसरी ओर रेखा फिल्मों में खासा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वो अपने सदाबहार व्यक्तित्व के साथ कई शो में गेस्ट के रुप में दिखाई देती हैं. रेखा कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे नागिन, परमात्मा, घर, दो मुसाफिर, मिस्टर नटवरलाल, राम बलराम, जुदाई, काली घाट, उमराव जान और कृष 3 जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन को एक साथ आखिरी बार यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में देखा था. इसके बाद रेखा और बिग बी ने कभी साथ काम नहीं किया.


जब Rekha ने Amitabh Bachchan के लिए अपनी Feelings पर कहा, उनके साथ कभी कोई पर्सनल कनेक्शन नहीं था


Rekha अपनी खूबसूरती और Fitness के लिए करती हैं बस ये छोटा सा काम, दंग रह जाएंगे उनका Secret जानकर