Pratibha Sinha Life Facts: बात आज इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस रहीं माला सिन्हा (Mala Sinha) की बेटी प्रतिभा सिन्हा (Pratibha Sinha) की जिन्हें आज कम ही लोग जानते हैं. वैसे तो इंडस्ट्री में स्टार किड्स का आना कोई नई बात नहीं है लेकिन खबर तब बनती है जब लगभग 12 यानी एक दर्जन फिल्मों में काम करने के बावजूद प्रतिभा बॉलीवुड में अपनी कोई ख़ास पहचान नहीं बना पाई थीं. बहरहाल, एक फिल्म में ज़रूर प्रतिभा के काम की काफी तारीफ़ हुई थी. यह फिल्म थी ‘राजा हिन्दुस्तानी’ (Raja Hindustani) जिसमें प्रतिभा और आमिर खान पर फिल्माया गया एक सॉन्ग ‘परदेसी-परदेसी’  काफी पॉपुलर हुआ था. इस सॉन्ग में प्रतिभा बंजारन की भूमिका में नज़र आई थीं. 


अब सवाल ये उठता है कि प्रतिभा की लाइफ में इसा क्या हुआ था जिसके चलते बॉलीवुड में वे एक गुमनाम एक्ट्रेस बनकर रह गईं थीं ? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतिभा एक चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर नदीम के साथ सीरियस रिलेशन में थीं. इसके चलते एक्ट्रेस ने अपने करियर पर ध्यान ही नहीं दिया था.





ऐसा नहीं था कि प्रतिभा को किसी ने समझाया ना हो, खुद एक्ट्रेस की मां माला सिन्हा ने प्रतिभा को समझाने की खूब कोशिश की थी लेकिन प्रतिभा ने उनकी एक नहीं सुनी थी. इस बीच एक ऐसी घटना हुई जिसने प्रतिभा के रहे सहे करियर को भी मिट्टी में मिला दिया था. 




ख़बरों की मानें तो गुलशन कुमार की ह्त्या के आरोप में नदीम का नाम प्रमुखता से सामने आया था. इस बीच नदीम देश छोड़कर ब्रिटेन चले गए तो यहां भारत में प्रतिभा एकदम अकेली पड़ गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नदीम ने प्रतिभा से नाता तोड़ लिया था, वहीं नदीम के साथ नाम जुड़ने के चलते प्रतिभा को भी फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था. बताया जाता है कि प्रतिभा अपनी मां के साथ मुंबई में ही रहती हैं.



जब रेखा पर फब्तियां कस रहे एक शख्स पर फूटा था Amitabh Bachchan का गुस्सा, कर दी थी पिटाई!