बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी फिल्म इंडस्ट्री उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से हैं जिन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही कई बड़ी फिल्में मिलीं, लेकिन बाद में करियर पर एकदम ब्रेक लग गई. खैर, महिमा का करियर खत्म होने की वजह उनके साथ हुआ सड़क हादसा भी है. शुरुआत में महिमा इस सड़क हादसे पर बोलने से बचती रहीं, लेकिन अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की थी.


महिमा ने इसके अलावा अपने निजी जीवन से जुड़े कई किस्से भी साझा किए हैं. महिमा ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी. हालांकि ये शादी कामयाब नहीं हो पाई और दोनों ने 2013 में अपनी राहें अलग कर लीं. बॉबी और महिमा की एक बेटी है. महिमा ने बताया कि इस शादी के दौरान उनका दो बार मिसकैरेज भी हुआ है.






Bollywood Bubble से बात करते हुए महिमा चौधरी बोलीं, 'मैं अपनी शादी के दौरान होने वाली मुश्किलों के बारे में परिवार और दोस्तों से करने से बचती थी. आप स्पष्ट रूप से अपने माता-पिता को नहीं बताते हैं, आप अपने आसपास लोगों को यह नहीं बताते हैं क्योंकि आपको लगता है कि 'ओह, यह एक मुद्दा था'. मैं एक और बच्चा चाहती थी और मिसकैरेज हो गया था. इसके बाद एक और मिसकैरेज हो गया था. ये सब इसलिए हो रहा था क्योंकि मैं उस स्पेस में खुश नहीं थी.'


महिमा ने आगे कहा, 'मैं हर बार बाहर जाना चाहती थी और इवेंट या शो का हिस्सा बनना चाहती थी, लेकिन मैं अपना बच्चा ड्रॉप करने मां के घर आती थी और यहां दो दिन रहती थी इस दौरान मुझे बहुत कंफर्टेबल महसूस होता था. मेरे पति भी इस मुश्किल समय में मेरे साथ नहीं थे.'


ये भी पढ़ें-


Indian Idol 12: सोना महापात्रा ने अनु मलिक को बताया 'दरिंदा', मेकर्स पर भी उठाए सवाल


Jennifer Winget के हॉट बिकिनी लुक ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल, देखें तस्वीरें