बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने जहां अपने अभिनय से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी तो वहीं डांस में उनकी अदाओं के फैंस काफी दीवाने रहे हैं. माधुरी दीक्षित के डांस में वो जादू है जो उनके डांस के दौरान अंगअंग में झलकता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें माधुरी दीक्षित अपने सुपरहिट सॉन्ग पर स्टेज पर धमाकेदार डांस करते नजर आ रही हैं. फैन्स उनके इस वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं.



इस पुराने वीडियो में माधुरी दीक्षित ने ऑरेंज कलर का सूट पहना हुआ है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उसी के साथ ही अपने पुराने गाने 'माई नी माई' गाने पर धमाकेदार डांस कर रही है. वीडियो में डांस करते हुए माधुरी दीक्षित का अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है. माधुरी दीक्षित  के इस वीडियो को उनके यूट्यूब चैनल पर 'डांस विद माधुरी' पर शेयर किया गया है.



वीडियो को अब तक 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख फैन्स उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. माधुरी दीक्षित का ये डांस सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. वीडियो में माधुरी 'माई नी माई' गाने पर डांस करने के साथ-साथ जबरदस्त अंदाज में एक्सप्रेशंस देती हुई भी नजर आ रही हैं.



माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने शादी के बाद काफी कम फिल्मों में काम किया है. वो आखिरी बार फिल्म कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं और तरह तरह की रेसिपी शेयर करती रहती हैं. माधुरी दीक्षित आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी.