बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई बार अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों को छुआ है. वहीं, अपने घुंघराले बाल और ट्रेंडी कपड़ों के साथ उन्होंने फैशन के मामले में भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वैसे तो कंगना पर हर आउटफिट जचता है लेकिन इंडियन लुक की बात कुछ और ही है. पिछले कुछ सालों से कंगना की अलमारी में ट्रडिशनल कपड़ों ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जिनमें से साड़ी उनकी पसंदीदा है. एयरपोर्ट से लेकर रेड कार्पेट तक, वो हमेशा साड़ी कैरी करती हुई दिखाई देती हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको उनके बेस्ट साड़ी लुक्स दिखाने वाले हैं.

सबसे पहले कंगना के इस क्लासी लुक की बात करते हैं जिसमें वो पाउडर ब्लू खूबसूरत रेशमी साड़ी में दिखाई दे रही हैं. साड़ी को उन्होंने नेवी ब्लू ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने स्लीक बालों के साथ चोकर और इयररिंग्स के साथ पेयर किया था.

आगे बढ़ते हुए, हमारे पास कंगना का एक और शानदार लुक है जिसमें उन्होंने गोल्डन साड़ी पहनी थी. बोल्ड रेड लिप्स और सॉफ्ट कर्ल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.

हम कंगना रनौत के कान्स लुक को भला कैसे भूल सकते हैं. उन्होंने एक कॉर्सेट और एक जोड़ी दस्ताने के साथ अपने साड़ी लुक को मार्डन टच दिया. उनके इस लुक की हर तरफ जमकर तारीफ हुई थी.