नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम ने सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एली को बेहद हॉट अंदाज में बीट्स पर थिरकते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस एली के इस धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस पर उनकी काफी सराहना भी कर रहे हैं.


अभिनेत्री एली अवराम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस डांस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ''क्या आप लोग मुझे और डांस करते देखना चाहते हैं?'' इसके बाद उनके फैंस लगातार उनके इस डांस की तारीफ कर रहे हैं.





एली के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके इस डांस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. एली के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं. एली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है.


एली अवराम ने फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में मनिष पौल मुख्य किरदार में थे. इस फिल्म का निर्देशन सौरभ वर्मा ने किया था. इसके साथ ही वह कलर्स टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस में भी प्रतियोगी के तौर पर नजर आई थी.


हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मलंग' में भी उन्हें देखा गया. इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. इस फिल्म में दिशा पाटनी, अनिल कपूर, आदित्य राय कपूर और कुणाल खेमू को भी देखा जा सकता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.


यहां पढ़ें


नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर किया खुलासा- तभी करूंगी फिल्म जब...

Video: ड्राइवर ने Disha Patani को ऑफर किया सेनिटाइजर, एक्ट्रेस ने कुछ यूं किया रिएक्ट