बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. वहीं आज कल वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण स्कूल यूनिफोर्म में दिखाई दे रही. दीपिका अपने स्कूल के दोस्तों के बस से यात्रा कर रही हैं.


दीपिका पादुकोण ने ये तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. व्हाइट टीशर्ट में दीपिका दिखाई दे रही हैं. एक दूसरी तस्वीर में दीपिका ट्रेन में हैं और उनके ऊपर वाली सीट पर उनके स्कूल की बाकी स्टूडेंट हैं जो कैमरे से तस्वीर खींच रही हैं. दीपिका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'वो कहते हैं, आगे देखो, मगर कभी-कभी खुद को याद दिलाना चाहिए कि आप कहां से आए हैं.'





इसके अलावा अगर हम बात करें दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्मों की तो वो कबीर खान की आने वाली फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में और दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका में नजर आएंगी. साथ ही दीपिका  शकुन बत्रा की अगली रोमांटिक ड्रामा फिल्म में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में दीपिका के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.