देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकारें लगातार कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठा रही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया था. लॉकडाउन के बाद सभी लोग घरों में तो बंद हो गए हैं, लेकिन लोगों के सामने दवा और सामान की कमी सामने आ रही है. कई जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में स्टार्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल ने भी एक ऐसी ही पहल ही शुरुआत की है. अमृता ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वे दोनों अपनी शादी की सालगिरह पर लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट करेंगे. इसके साथ उन्होंने फैन्स से भी जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह किया है. अमृता और आरजे अनमोल ने 15 मई को अपनी पांचवी मैरिज एनिवर्सिरी सैलिब्रेट की. 

अमृता राव ने इस खास मौके पर एक तस्वीर भी शेयर की है. अमृता ने तस्वीर ने कैप्शन में लिखा, 'आज अपनी मैरिज एनिवर्सिरी पर हम जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर दान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम लोगों से भी आग्रह करते हैं कि अपनी दुआओं को समाज और राष्ट्र की मदद करने में लगाएं. हम पिछले एक महीने से इस पर काम कर रहे हैं और ये काम आप सब लोगों की मदद से ही हो पा रहा है. हम इसे जारी रखने की प्रतिज्ञा करते हैं.'

अमृता राव कोई पहली सेलिब्रिटी नहीं है जो लोगों की मदद के लिए ऐसे आगे आई हैं. इससे पहले अक्षय कुमार, लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं. स्टार्स ऐसे लोगों के लिए फंड भी एकत्रित कर रहे हैं. अब ऐसे में कोई सोनू सूद का नाम कैसे भूल सकता है. सोनू सूद तो लोगों तक प्लाज़्मा तक पहुंचा रहे हैं और बेड की व्यवस्था करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

कोरोना के खिलाफ देश एक परिवार की तरह काम कर रहा, ये देखकर दिल खुश हो जाता है - शुभांगी अत्रे

Sumona Chakravarti ने सोशल मीडिया पर सबके सामने बयां किया अपना दर्द, कहा- मैं 10 साल से जूझ रही हूं इस बीमारी से