आपने आज तक सुना होगा कि बॉलीवुड स्टार्स किसी भी फिल्म में काम करने के लिए एक मोटी रकम मांगते हैं. आपने सच सुना है लेकिन पूरा सच आज हम बताने जा रहे हैं. आपके चेहेते स्टार्स ना सिर्फ फिल्मों में काम करने के लिए मोटी रकम लेते हैं बल्कि उनकी कुछ डिमांड्स भी होती हैं जिन्हें मेकर्स को पूरा करना पड़ता है. आइए जानते हैं आपके पसंदीदा स्टार्स की ऐसी ही कुछ डिमांड्स के बारे में….


सलमान खान



लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन सुपरस्टार सलमान खान का नाम ही किसी फिल्म के चलने के लिए काफी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान किसी भी फिल्म को करने से पहले मेकर्स से क्या डिमांड करते हैं ?मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसी भी फिल्म को करने से पहले सलमान की एक ही डिमांड होती हैं कि उस फिल्म में किसिंग या इंटिमेट सीन नहीं होना चाहिए.


कंगना रनौत



बॉलीवुड की क्वीन, कंगना रनौत अपने साथ पर्सनल असिस्टेंट रखती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना जब भी किसी शूटिंग पर जाती हैं तो उनका यह असिस्टेंट साथ में ही होता है जो उनकी छोटी-बड़ी हर ज़रुरत का ख्याल रखता है.


ऋतिक रोशन 



ऋतिक रोशन के बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले एक डिमांड ज़रूर रखते हैं. यह डिमांड है फिल्म के सेट्स पर एक शानदार जिम का होना. ख़बरों की मानें तो ऋतिक अपना पर्सनल रसोइया भी साथ रखते हैं जो उनके अनुसार खाने-पीने की चीजें बना सके.


करीना कपूर



बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार करीना के बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी फिल्म को साइन ही तब करती हैं जब उसमें कोई ए लिस्टर कलाकार हो. करीना की यह डिमांड जब तक पूरी ना हो वह फिल्मों में काम करने के लिए हां नहीं कहती हैं.


अक्षय कुमार



बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार के बारे में कहा जाता है कि वह संडे के दिन काम नहीं करते हैं. इसलिए, फिल्म में काम करने से पहले मेकर्स को उनकी यह डिमांड पूरा करना ज़रूरी होता है.