मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी रौतेला आज बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम बन गई हैं. उर्वशी को उनके स्टाइलिश लुक के लिए भी जाना जाता है. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे उनके फैन्स समझ ही नहीं पा रहे हैं कि ये उनका स्टाइलिश लुक था या कुछ और? क्योंकि इसमें उर्वशी ने अपने चेहरे पर मास्करेड पहन रखा है जो बिल्कुल अलग है.


दरअसल उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उर्वशी अपने चेहरे पर डायमंड मास्करेड पहने हुए नजर आ रही हैं. उर्वशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'डायमंड फुल मास्करेड. ये बहुत भारी-भरकम था. इसके लिए मुझे दोष न दें.'





ऐसे में उर्वशी के फैन्स काफी कंफ्यूज हो गए हैं और उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कहना चाहती हैं. कई लोगों ने उर्वशी की तारीफ की है तो कई ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया, 'ये जरूर कुछ गड़बड़ है क्योंकि ऐसा लुक तो बिल्कुल भी नहीं हो सकता.' वहीं, एक अन्य यूजर ने उर्वशी की इस वीडियो पर लिखा, 'आप इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं.'


उर्वशी ने फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसके अलावा वह सनम रे, हेट स्टोरी, पागलपंती, वर्जिन भानुप्रिया में काम कर चुकी हैं. अब उर्वशी तमिल फिल्म भी करने जा रही हैं. फिल्म में वह तमिल एक्टर सरवनन के साथ नजर आएंगी. फिल्म में उर्वशी माइक्रोबायोलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें-


Shreya Ghoshal और Tony Kakkar का नया गाना 'Oh Sanam' यूट्यूब पर मचा रहा धूम, देखें वीडियो


इरफान खान पर आयुष्मान खुराना की कविता सुनकर इमोशनल हुए बाबिल, राजकुमार राव भी नहीं रोक सके अपने आंसू