बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर फैंस का दिल जीता. खैर, फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के अलावा सोनू ने अपनी पर्सनल लाइफ में भी जीत हासिल की है. इतना ही नहीं, सोनू सूद ने एक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने से पहले ही शादी कर ली थी. सोनू ने साल 1996 में अपनी गर्लफ्रेंड सोनाली से शादी की थी और साल 2001 में फिल्म 'शहीद-ए-आजम' से अपना बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू किया था. सोनू की पत्नी सोनाली लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं. सोनू भी अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों से अलग रखना ही पसंद करते हैं. 

सोनू सूद और सोनाली की मुलाकात नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दिनों में हुई थी. वहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और सोनू और सोनाली एक-दूसरे को डेट करने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाली सोनू का पहला प्यार थीं और उन्हीं से सोनू ने शादी भी कर ली. फिल्मों में एंट्री करने से पहले ही सोनू सूद, सोनाली के साथ अपना घर बसा चुके थे.

दोनों के दो बेटे हैं ईशांत और अयान सूद. सोनू आज भी अपनी पत्नी सोनाली से बेहद प्यार करते हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में सोनाली के बारे में बात करते हुए कहा था, 'सोनाली एक समझदार लड़की है. शुरू में जब मैंने उन्हें बताया कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं तो वो खुश नहीं थी, लेकिन आज उन्हें मुझ पर गर्व है.'

इतना ही नहीं सोनू सूद जब शुरुआत में मुंबई आए तब वो 1BHK में रहते थे, लेकिन उन्हें कभी भी अपनी स्थिति को लेकर शिकायत नहीं रही. उनकी पत्नी ने हमेशा उनके मुश्किल वक्त में साथ दिया. सोनू, सोनाली को ही अपनी सफलता का आधार मानते हैं. 

यह भी पढ़ेंः Damini की शूटिंग के दौरान Meenakshi Seshadri पर झपट पड़ा था एक फैन, बाहों में लेकर करने लगा था उनको Kiss