नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए देश में 31 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजूदरों को घर पहुंचाने में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मदद कर रहे हैं. उनके इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं. इस बीच एक शख्स ने सोनू सूद से किसी ऐसी चीज के लिए मदद की गुहार लगाई, जिसके बारे में जानकर आप यकीनन हंस पड़ेंगे.

दरअसल, बुल्ला भाई नामक एक सोशल मीडिया यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, "सोनू भाई में अपने घर में फंसा हुआ हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो." अभिनेता के इस ट्वीट का जवाब दिया. सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, "भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं. जरूरत पड़े तो बोल देना." सोनू सूद का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 

इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर सोनू सूद की तारीफ की थी. स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा था, ''मुझे आपके बारे में पिछले दो दशक से प्रोफेशनली जानने का सौभाग्य मिला है. अब सोनू सूद एक अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन इस चुनौतीपूर्ण समय में जो आपने दयालुता का परिचय दिया है उस पर मुझे गर्व है. जरूरतमंदों की मदद करने के लिए. शुक्रिया''. बता दें कि अभिनेता मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर भेजने के साथ-साथ खाना भी मुहैया कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

'महाभारत' में अभिमन्यु का रोल अदा करने वाले एक्टर मयूर का अमिताभ से है ये खास 'कनेक्शन'

संजय दत्त ने पिता सुनील दत्त की 15वीं पुण्यतिथि पर शेयर किया ये इमोशनल VIDEO