बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ना सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. इन सबके अलावा सलमान अपने गुस्से के लिए भी काफी मशहूर रहते हैं. वहीं, कुछ समय पहले सलमान खान एक अवॉर्ड शो में पहुंचे थे, जहां उन्हें स्टेज पर परफॉर्म भी करना था. अपनी परफॉर्मेंस से पहले सलमान खान अपने दोस्तों के साथ बैठे बातें कर रहे थे, उसी वक्त वहां मौजूद एक शख्स उनके पास आया और अपना मोबाइल फोन उन्हें दिखाते हुए बताने लगा कि ये फोन अनब्रेकेबल है.







मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने फोन को देखा और फिर गेस्ट की तरफ देखते हुए स्माइल की. उस शख्स ने सलमान खान को फिर डिस्टर्ब करते हुए अपना फोन उनके सामने किया और कहा ये अनब्रेकेबल है. हालांकि, सलमान ने बड़प्पन दिखाते हुए स्माइल की और कहा 'बहुत अच्छा', लेकिन वो गेस्ट रुका नहीं और उसने वही बात दोहराई. उस गेस्ट को बार-बार ऐसा करते देख सलमान के दोस्त गुस्से में आ गए. हालांकि, सलमान ने उस गेस्ट को अपने दोस्तों के गुस्से से भी बचा लिया था.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एक बार फिर उस गेस्ट ने अपना फोन सलमान की तरफ बढ़ाया तो सुपरस्टार ने तुरंत उसका फोन अपने हाथ में लिया और जमीन पर पटक दिया. फोन सचमुच नहीं टूटा, ये देखकर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगा. ये बात सलमान खान को अच्छी नहीं लगी और गुस्से में सलमान ने उस फोन को उठाया और जमीन पर तब तक पटकते रहे जब तक कि वो फोन टूट नहीं गया. जब फोन टूट गया तो सलमान ने उस टूटे हुए फोन के टुकड़े इकट्ठा किए और गेस्ट को वापस करते हुए कहा- 'ये फोन अनब्रेकेबल है.'






बात करें सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म 'राधे' रिलीज हुई है. जिसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. इसके अलावा जल्द ही सलमान फिल्म 'अंतिम' और 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. 'भारत' के बाद एक बार फ‍िर सलमान और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी इस फिल्म में दिखाई देगी. सलमान और कैटरीना के अलावा टाइगर 3 में इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे.


यह भी पढ़ेंः Deepika Padukone की गर्दन पर RK Tattoo के बनने और इसे मिटाने की कहानी काफी दिलचस्प है, आप भी जानें