Irrfan Khan Dubai Return Released: दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान (Irrfan Khan) के फैन्स के पास `दुबई रिटर्न` (Dubai Return) को देखकर इरफान को याद करने का एक और मौका है. इरफान खान (Irrfan Khan Death Date) की यह फिल्म साल 2005 में आई थी. अब इस फिल्म को YouTube पर रिलीज़ किया गया है. फिल्म बांद्रा फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब पेज पर देखने को मिल जाएगी.


'दुबई रिटर्न' में इरफान खान आफताब अंग्रेज नाम के एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य भट्टाचार्य ने किया है. इसमें इरफान खान के अलावा विजय मौर्य, रजाक खान और दिव्या दत्ता भी हैं. इरफान खान की फिल्म के बारे में अपडेट उनके बेटे बाबिल खान ने कल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया.



बाबिल ने अपने पिता के फैन्स को फिल्म की रिलीज के बारे में सूचित करने के लिए इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया. फिल्म का पोस्टर काफी अलग लग रहा था. इसमें इरफ़ान खान को टोपी और शेड्स पहने हुए दिखाया गया है. बाबिल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कल यूट्यूब पर रिलीज हो रही है.’ साल 2005 में न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. इसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भी दिखाया गया था. कथित तौर पर तकनीकी और कानूनी मुद्दों के कारण भारत में इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया था.




कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद इरफान खान 29 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. इरफान खान 53 साल के थे जब उन्होंने अंतिम सांस ली थी. दिवंगत अभिनेता को 'द लंचबॉक्स', 'हिंदी मीडियम', 'लाइफ ऑफ पाई', 'पीकू' और 'द नेमसेक' जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए याद किया जाता है.