Bobby Deol And Tanya Ahuja Wedding Untold Story: साल 1995 में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने फिल्म बरसात (Barsat) से इंडस्ट्री में कदम रखा था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. बॉलीवुड में कदम रखने के एक साल बाद ही 1996 उन्होंने तान्या आहूजा (Tanya Ahuja) से शादी कर ली. बॉबी देओल (Bobby Deol Wife) की वाइफ चकाचौंध से दूर रहती हैं और एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं. तान्या आहूजा (Tanya Ahuja Profession)  इंटीरियर डिजाइनर हैं और बॉबी देओल (Bobby Deol) फिल्मों में सक्रिय हैं. बॉबी देओल और तान्या (Bobby Deol And Tanya Wedding) की शादी तो लगभग 25 साल हो चुके हैं. अज भी ये कपल पहले ही तरह ही एक दूसरे से प्यार करता है. यही कारण है कि बॉबी देओल (Bobby Deaol) को लेकर आज तक ऐसी खबर नहीं आई कि किसी और एक्ट्रेस के संग अफेयर है.


बॉबी देओल और तान्या आहूजा (Bobby Deaol And Tanya Ahuja) के दो बेटे हैं आर्यमान देओल (Aryaman Deol) और धरम देओल (Dharam Deol). आर्यमान (Aryaman Deol Age) 20 साल के हैं और जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. बॉबी देओल और तान्या देओल (Bobby Deol And Tanya Deol Wedding) की शादी को इसलिए भी यादगार माना जाता है कि इसी वजह से बॉलीवुड को एक बड़ा सिंगर मिला था. बॉबी देओल और तान्या  (Bobby Deol And Tanya Wedding) की शादी में बॉलीवुड के एक पॉपुलर सिंगर ने स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. उस सिंगर की गिनती बॉलीवुड में आज टॉप पर होती है. दरअसल ये सिंगर कोई और नहीं बल्कि मीका सिंह (Mika Singh) हैं. मीका सिंह ने 25 साल बात खुद इस बात का खुलासा किया.



ये भी पढ़ें: Ram Kapoor Weight Loss: राम कपूर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान! एक्टर से लें वजन कम करने के टिप्स


द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में देओल फैमिली (Deol Family) के सामने मीका सिंह (Mika Singh) ने इस बात का खुलासा किया था.  मीका सिंह ने कहा था कि पहली बार गिटार बजाने और गाने का मौका बॉबी देओल (Bobby Deol Wedding)  की शादी में मिला था. डीजे पर उन्हें इस दौरान परफॉर्म करने के लिए 150 रुपये मिले थे. इस शादी में गाने की वजह से मीका के पास कंसर्ट और एल्बम के ऑफर आने लगे. उसके बाद 2 साल तक कई स्टेज प्रोग्राम किए और पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर हो गईं. साल 1998 में मीका सिंह (Mika Singh Song) को सावन में लग गई आग  ने रातों रात स्टार बना दिया.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: Rashami Desai को मिला प्यार, अब Umar Riyaz को कह दिया 'आई लव यू', देखें वीडियो