बिग बॉस 15 (Bigg बॉस 15) के स्पेशल एपिसोड में धर्मेंद्र पाजी (Dharmendra) की स्पेशल एंट्री ने शो में चार चांद लगा दिए. शो में कल खूब धमाल देखने को मिला, और जब धर्मेंद्र साथ हों और फिल्म शोले (Sholay) का जिक्र न हो कैसे हो सकता है. शो में धर्मेंद्र और सलमान (Salman Khan) ने जय वीरू की जोड़ी की तरह सीन क्रिएट किया. साथ ही इसी बीच धर्मेंद्र ने बेटे बॉबी देओल और उनकी अंडरवियर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसको सुनने के बाद यकीनन बॉबी (Bobby Deol) शर्म से लाल हो जाएंगे.


दरअसल हुआ यूं की धर्मेंद्र के सामने बिग बॉस ने प्रतीक सेहजपाल ( Pratik Sehjpal) और उमर रियाज (Umar Riyaz) को एक टास्क दिया जिसमें उन्होंने एक अतरंगी सी कॉस्ट्यूम पहनी. और जब प्रतीक वो कॉस्ट्यूम पहनकर बाहर आते है तो उन्हें देख धर्मेंद्र को बॉबी से जुड़ा एक किस्सा याद आ जाता है. धर्मेंद्र ने कहा - मुझे अभी एक किस्सा याद आ गया, जब मेरे बचपन के रोल  के लिए एक लड़का चाह‍िए था  तो मैंने बॉबी को बहुत कोशिश के बाद  मना लिया. छोटा था, उसको भी ऐसे ही ड्रेस पहनाए, पट्ठा बगैर अंडरवियर के आ गया. तो वो ड्रेस ऐसे कर कर के शॉट हुआ, मगर ये दोनों भी कमाल लग रहें हैं, बच्चे है मेरे...






 


बता दें ये किस्सा साल 1977 में आई फिल्म धरम वीर का है जिसमें बॉबी ने अपने पिता के बचपन का रोल प्ले किया था . बॉबी को लेकर धर्मेंद्र ने अपने दिल की इच्छा भी ज़ाहिर कर डाली, धर्मेंद्र चाहते हैं की बॉबी शोले के सीक्वल में नजर आएं. यहां तक कि धर्मेंद्र  फिल्म की कहानी भी सोच कर बैठे हैं. ओवरऑल धमेंद्र की मौजूदगी से बिग बॉस की शाम काफी रंगीन रही साथ ही धर्मेंद्र और सलमान की जोड़ी ने मजा दोगुना कर दिया.


बात करें धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की तो बता दें इस उम्र में भी उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वो अपने 2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आएंगे.