Bobby Deol Secret: कपिल शर्मा कॉमेडी शो का एक वीडियो (Kapil Sharma Comedy Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) गेस्ट के तौर दिख रहे हैं. कपिल शर्मा वीडियो में बॉबी देओल (Bobby Deol) का एक राज खोलते हुए नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बता रहे हैं कि सन्नी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) कहीं बैडमिंटन खेल रहे थे तब उन्हें पता लगा कि बॉबी सुबह जल्दी नहीं उठते हैं. एक दिन बॉबी पाजी सुबह कहीं से आ रहे थे. धर्मेंद्र जी (Dharmendra) को लगा कि आज उनका छोटा बेटा जल्दी उठ गया और वो बहुत खुश हुए. बॉबी देओल (Bobby Deol) ने लेकिन उन्हें बताया नहीं कि वह सोए ही नहीं बल्कि बाहर से आ रहे हैं. धर्मेंद्र जी को यह बात अभी तक नहीं पता थी.
बॉबी देओल (Bobby Deol) के बहुत ही कम फैंस जानते हैं कि उन्होनें अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1977 में की थी. धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म 'धरमवीर' में काम करके उन्होनें सिनेमा जगत में कदम रखा था.बॉबी देओल (Bobby Deol) ने फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्टकाम किया था. फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol First Film) ने यंग धर्मेंद्र का किरदार निभाया था. बॉबी देओल ने जब पहली फिल्म की थी तो उनकी उम्र केवल 8 साल की थी.
ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt से Madhuri Dixit तक, जब आपसी रंजिश भुलाकर एक साथ पर्दे पर दिखे ये फिल्मस्टार्स
कपिल शर्मा के शो (Kapil Sharma Show) पर कई सेलिब्रिटीज गेस्ट के तौर पर आते हैं. अपनी फिल्म के बारे में बताते हैं और उसका प्रमोशन करते हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर सेलिब्रिटीज अपनी लाइफ के किस्से भी शेयर करते हैं. यह किस्से कई बार मजाकिया होते हैं तो कई बार दर्शकों को इमोशनल भी कर देते हैं. कपिल शर्मा शो की टीम कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), कीकू शारदा (Kiku Sharda) और चंदू (Chandu) जमकर सेलिब्रिटीज के साथ मस्ती करते हैं.
ये भी पढ़ें: Esha Gupta Latest Photos: ईशा गुप्ता ने इस ब्लेजर लुक से मचा दिया हंमागा, भरे इवेंट में पहुंची थीं इस अंदाज में