Bobby Deol love story: बात आज एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की जिन्हें फिल्मों से ज्यादा पॉपुलैरिटी ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए मिली थी. बॉबी वैसे तो अपने दौर की कई चर्चित फिल्मों जैसे गुप्त, सोल्जर, बरसात, बादल आदि में नज़र आ चुके हैं लेकिन एक्टर की लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया था जब उनके पास कोई काम नहीं था. हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेबसीरीज ‘आश्रम’ में बॉबी देओल बाबा ‘निराला’ के दमदार रोल में नज़र आए हैं. यह सीरीज ना सिर्फ बॉबी की शानदार एक्टिंग बल्कि कंट्रोवर्सी के चलते भी चर्चाओं में रही है. बहरहाल, आज हम बात बॉबी देओल के प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल फ्रंट की करेंगे और जानेंगे एक्टर की लव लाइफ के बारे में…
 
आपको बता दें कि बॉबी देओल की शादी तान्या आहूजा (Tanya Ahuja) के साथ हुई थी और इनकी लव स्टोरी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. असल में बॉबी एक बार अपने कुछ दोस्तों के साथ एक रेस्तरां में गए थे. तान्या भी यहां आई हुईं थीं. इस बीच बॉबी की नज़र तान्या पर  पड़ी और पहली नज़र में ही एक्टर अपना दिल तान्या पर हार गए थे. हालांकि, बॉबी के पास तान्या का नंबर नहीं था.




ख़बरों की मानें तो बॉबी देओल ने जैसे-तैसे उनका नंबर जुगाड़ा और जब बात करने की बारी आई तो तान्या ने एक्टर में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया. हालांकि, बॉबी देओल ने भी हार नहीं मानी और जल्द ही इनकी पहली मुलाकात हुई जिसके बाद इनके बीच मेल-मुलाकातों का दौर चल निकला था. इस बीच बॉबी और तान्या एक दूसरे को पसंद भी करने लगे थे.




बताते हैं कि बॉबी देओल, तान्या को शादी के लिए प्रपोज करने उसी रेस्तरां में ले गए थे जहां इनकी पहली मुलाकात हुई थी जिसके बाद तान्या ने शादी के लिए भी हां कह दिया था. 
 तान्या एक बिज़नेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और वे खुद का 'द गुड अर्थ' नाम से होम डेकोरेटर्स का बिजनेस भी चलाती हैं.


इस बॉलीवुड अभिनेता की पत्नी की बहुत बड़ी फैन हैं करीना कपूर, सामने आया ये वीडियो


Maja Ma Trailer: जारी हुआ फिल्म ‘मजा मा का ट्रेलर’, बिल्कुल एक अलग और नए अंदाज़ में नज़र आईं माधुरी दीक्षित