Bob Biswas First Look: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही एक सीरियल किलर की कहानी लेकर सामने आने वाले हैं. फिल्म का नाम होगा बॉब बिस्वास (Bob Biswas). इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई तस्वीरें वायरल हुई थी जिसे देखकर अभिषेक बच्चन को पहचानना बहुत मुश्किल था. आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.






बॉब बिस्वास में अभिषेक के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आने  वाली हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. आज फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. जो कि 3 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी. 


बॉब बिस्वास की शूटिंग कोलकाता में हुई है. इस क्राइम ड्रामा में बॉब की दोहरी जिंदगी दिखाई जाएगी. एक तरफ उसकी लव स्टोरी है, दूसरी तरफ वो भाड़े का कातिल है. अभिषेक बच्चन ने टीजर शेयर करते हुए बताया कि ट्रेलर कल यानी शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा.




बता दें शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने नवंबर 2019 में ऐलान किया था कि दीया घोष अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा के साथ फिल्म बॉब बिस्वास को डायरेक्ट करेंगी. ये फिल्म सुजॉय घोष की 2012 की थ्रिलर 'कहानी' के बॉब बिस्वास किरदार का स्पिन ऑफ है. 


अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार 'द बिग बुल' में देखे गए थे. और इन दिनों वो अपनी वेब सिरीज 'ब्रीद' के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं. अभिषेक के पास अभी दिनेश विजान की 'दसवी' भी है.


Saif Ali Khan And Scary Fan: ऐसी क्रेजी फैन, जो सीधे घर में घुस आई थी...डर गए थे Saif Ali Khan और Kareena, एक्टर ने किया खुलासा


The Matrix Resurrections: हॉलीवुड फिल्म The Matrix Resurrections के पहले पोस्टर से गायब Priyanka Chopra, फैंस हो गए मायूस