Kim Kardashian Traditional Look: हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन (Kim Kardashian) 21 अक्टूबर को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. ऐसे में हम आपका उनका वो किस्सा बताने जा रहे हैं जब उन्होंने इंडियन आउटफिट के लिए अपना प्यार जाहिर किया था. दरअसल किम को इंडिया के साथ यहां के कल्चर से भी बेहद प्यार है. एक्ट्रेस कई इंटरव्यू में इस बात को कबूल कर चुकी हैं. वहीं एक बार उन्होंने इंडियन मैगजीन के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट में फोटोशूट करवाया भी था. इसके लिए उन्होंने फेमस डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की गई साड़ी और लहंगा पहनकर खूबसूरत पोज दिए थे.
सब्यसाची की आउटफिट में किम ने दिए पोजकिम ने मैगज़ीन के कवर पेज के लिए सब्यसाची की साड़ी ड्रेस में पोज़ दिया था. इसके साथ ही उन्होंने मैगजीन के अंदर की तस्वीरों के लिए अनीता डोंगरे, अनामिका खन्ना और सब्यसाची की इंडियन आउटफिट पहनी थी. सिर्फ आउटफिट ही नहीं किम ने इस दौरान भारतीय गहनों को भी कैरी किया था. इस लुक में वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि साल 2018 में किम की तस्वीरें वोग इंडिया मैगजीन में छपी थीं. इस मैगजीन के फोटोशूट और ड्रेस पर बात करते हुए उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, उन्हें वो साड़ी, लहंगा और गहने सब कुछ बहुत ही पसंद है.
किम के फोटोशूट पर लोगों ने जताई नाराजगीहालांकि जैसे ही मैगजीन पर भारतीय कपड़े पहने किम की तस्वीरें सामने आईं. तब कई लोगों ने उनकी तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने मैगजीन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि, मैगजीन हॉलीवुड एक्टर्स के बजाय भारतीय मॉडलों को अपने मैगजीन पर जगह देनी चाहिए. बता दें कि सिर्फ किम ही नहीं, बल्कि उनकी बहन मॉडल केंडल जेनर को भी तब कई भारतीय यूजर्स की अलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. जब उन्होंने वोग इंडिया की 10 वीं सालगिराह के लिए पोज़ दिया था. बता दें कि उस वक्त दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी केंडल के साथ फोटोशूट कराया था.
यह भी पढ़ें-
'मीडिया से आप कुछ नहीं बोल सकते वो तो...', पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन तो राखी सावंत ने कह दी ये बात