बॉलीवुड में एक्टर कहानियों के किरदार गढ़ते हैं. लेकिन इस इंडस्ट्री में कुछ सितारे ऐसे भी रहे जिनकी खुद की कहानी किसी फिल्म की तरह ही थी. इसीलिए इनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने के बारे में सोचा गया और कई स्टार्स की जिंदगी पर फिल्म बनाई भी गई. खास बात ये रही कि जब ये रीयल लाइफ कहानी रील में दिखाई गई तो लोगों ने जमकर तालियां बजाई और उनके दिलों को ये फिल्म छू गई. आइए जानते हैं उन्हीं फिल्मों के बारे में.


संजू 



संजय दत्त की बायोपिक संजू साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि ये बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई. फिल्म के गाने से लेकर इसकी कहानी लोगों के दिलों को छू गई. खासतौर से रणबीर कपूर का अभिनय जिन्होंने इस फिल्म में जान डाल दी. वो संजय दत्त के रोल में नज़र आए थे और उन्होंने वो रोल इस तरह अदा किया कि फिल्म देखते हुए दर्शक भूल जाता है कि ये रणबीर कपूर हैं संजय दत्त नहीं. 

द डर्टी पिक्चर 



साउथ सिनेमा की स्टार रही सिल्क स्मिता की जिंदगी पर आधारित द डर्टी पिक्चर भी सक्सेसफुल रही थी. इस फिल्म में सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था विद्या बालन ने जिन्हें खूब पसंद किया गया. फिल्म की कहानी तो बेहतरीन थी ही साथ ही गानों ने भी ऐसा धमाल मचाया कि आज भी ये लोगों की जुबान पर है. वहीं इसके कुछ डायलॉग भी आज तक कई फिल्मों में इस्तेमाल और रीक्रिएट किए जाते हैं. 

भूमिका



1977 में रिलीज़ हुई भूमिका नाम की फिल्म हंसा वाडकर की जिंदगी पर बेस्ड थी. जिसमें स्मिता पाटिल ने लीड रोल प्ले किया था. अब आप सोच रहे होंगे कि भला हंसा वाडकर कौन थीं. तो आपको बता दें कि वो एक बेहतरी एक्ट्रेस थीं जिन्हें नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे. 

महंती



ये फिल्म भी एक साउथ स्टार सावित्री की बायोपिक थी. जिसमें कीर्ति सुरेश लीड रोल में थीं. सावित्री ने अपने करियर में राष्ट्रीय पुरस्कार तक जीता था. लेकिन बहुत कम उम्र में ही वो दुनिया को अलविदा कह गई. 45 साल की उम्र मे वो कोमा में चली गई और फिर उनका निधन हो गया था. 

एक अलबेला



ये भगवान दादा की बायोपिक थी जो 2016 में रिलीज़ हुई थी. भगवान दादा जो बहुत ही सरल और आम इंसान थे लेकिन देखते ही देखते ऐसे सुपरस्टार बने कि उन पर फिल्म भी बनाई गई. इसमें भी विद्या बालन नज़र आई थीं वो भी गीता बाली के किरदार में तो वहीं भगवान दादा का रोल निभाया था मंगेश देसाई ने.