बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा देश हैरान है. अभी तक लोग मानने को तैयार नहीं हैं कि सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं है. सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. उनके पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और उन पर सुसाइड के लिए उकसाने और सुशांत के अकाउंट से पैसे हड़पने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.


अब मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच करने में जुटी हुई है. बिहार में एफआईआर दर्ज होने के बाद वे पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है. बिहार पुलिस इस मामले में अंकिता लोखंडे से भी पूछताछ कर चुकी है. एक चैनल के मुताबिक बिहार पुलिस डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ करेगी. वह सुशांत और रिया को लेकर एक रॉम-कॉम फिल्म बनाने जा रहे थे. रूमी ने शुरुआत में कहा था कि वह सुशांत की स्थिति के बारे में जानते थे.


रूमी से आज हो सकती है पूछताछ


बिहार पुलिस आज ही रूमी के घर पर जा सकती है. हाल ही में सुशांत के साथ जितने भी लोग संपर्क में थे, बिहार पुलिस उन्हें और रूमी एक नोटिस भी भेजेगी. इसके अलावा बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की कास्ट और क्रू से भी पूछताछ करेगी. टीम कास्ट और क्रू से सेट पर उनके व्यवहार को समझना चाहती. एक दिन पहले पुलिस ने फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से भी पूछताछ की.


बिहार पुलिस ने काउंसलर से की पूछताछ


बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूतके काउंसलर से भी मिली थी और पता किया कि सेशन के दौरान रिया चक्रवर्ती परिवार के सदस्य भी मौजूद रहते थे. पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सुशांत सिंह जब काउंसलर के पास सेशन लेने जाते थे तब रिया के परिवार का सदस्य इस दौरान वहां मौजूद रहता था.


EXCLUSIVE: सुशांत सिंह राजपूत केस पर पहली बार बोले नीतीश कुमार, बोले- परिवार मांग करें, तो CBI जांच की सिफारिश करूंगा