बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 6' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी आए दिन फोटो हो या वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. ऐसा ही हाल उनके एक वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें वो 'गली गली में फिरता है' सॉन्ग पर धमाकेदार बेली डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सना खान के डांस के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं. सना खान के इस वीडियो को अब तक 53,925 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.





सलमान खान की को-स्टार सना खान का इस वीडियो में डांस और उनका अंदाज देखने लायक है. सना खान का यह डांस देख उनके फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. सना खान अपने वीडियो में ग्रीन टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. मौनी रॉय के इस गाने पर सना खान हर एक बीट के साथ अपने स्टेप को मैच करती नजर आ रही हैं.





सना खान हिंदी फिल्मों के साथ-साथ सना ने मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा वह साल 2012 में बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसके साथ ही वह शो की फाइनलिस्ट भी बनी थीं.





आपको बता दें, सना खान हाल ही में वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स में नजर आई थीं. उन्होंने 'बिग बॉस 6' से खूब सुर्खियां हासिल की. बिग बॉस 6 के बाद सना खान सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'जय हो' में भी नजर आई थीं. इसके अलावा वो 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं. बिग बॉस में आने से पहले सना खान ने कई कमर्शियल विज्ञापन भी किये हैं.