मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के खिलाफ आवाज उठाई है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया. शेयर किए वीडियो में सोफिया हयात कई मुद्दों पर बात करती दिखाई दे रही हैं.

सोफिया हयात ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस से एक बात को लेकर विनती की है कि अगर वो सुशांत में थोड़ी भी आस्था रखते हैं, तो उन्हें 'बिग बॉस' का बहिष्कार करना चाहिए. सोफिया ने अपने बारे में बताया है कि जब वो इस शो का हिस्सा थीं, तब उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया था.

इस शो के ताजा सीजन में सबसे पहले प्रतियोगी का नाम जान कुमार सानू के रूप में आया है, जोकि जाने-माने गायक कुमार सानू के बेटे हैं. उनका मानना है कि शो के जरिए नेपोटिज्म को प्रमोट किया जा रहा है. सुशांत खुद नेपोटिज्म के विक्टिम थे, इसके बावजूद शो में स्टार किड को लाना गलत है.

सोफिया हयात ने नेपोटिज्म को लेकर बिग बॉस शो और सलमान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमने सुशांत को इंडस्ट्री के बुरे व्यवहार के चलते खो दिया. वो नेपोटिज्म के विक्टिम थे, इसके बावजूद बिग बॉस ने जान सानू के नाम की घोषणा की है. बिग बॉस को इस बात का अंदाजा नहीं है कि भारत में बीते महीनों से क्या हो रहा है. उन्होंने फिर वहीं पुरानी कहानी शुरू की है. बिग बॉस हर उस शख्स के चेहरे पर हंस रहे हैं जो सुशांत के सपोर्ट में हैं.