Bigg Boss OTT New Promo: बिग बॉस (Bigg Boss) के फॉर्मेंट में इस बार काफी बदलाव किया गया है. हर बार सीधे टेलीविजन पर ही बिग बॉस को टेलीकास्ट किया जाता था लेकिन इस बार पहले ओटीटी वूट (OTT Voot) पर 6 हफ्तों की एक सीरीज़ चलाई जाएगी जिसके बाद टेलीविजन पर इसे टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं ओटीटी का फॉर्मेट काफी यूनिक है और अब एक नया प्रोमो जारी कर बताया गया है कि इस बार ओटीटी बिग बॉस (Bigg Boss OTT) ओवर द टॉप होने वाला है. जिसमें हर चीज़ दुगनी होगी. 

पहले से ज्यादा होगा बोल्डकरण जौहर ने इस नए प्रोमो में काफी कुछ रिवील किया है जिसके मुताबिक शो पहले से ज्यादा बोल्ड, क्रेज़ी और खतरनाक होने वाला है. जिसमें दर्शकों की भी अहम भूमिका रखी गई है. टास्क हारने पर सज़ा देने का हक दर्शकों को भी इस बार मिलने वाला है. अब ये कैसे मुमकिन होगा ये  शो शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा. 

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 6 हफ्तों तक चलेगा. यानि 6 हफ्तों तक एक घर में कंटेस्टेंट्स को बंद रखा जाएगा जिसका 24 घंटे सातों दिन लाइव टेलीकास्ट होगा. इसके अलावा 8 अगस्त से हर रविवार को रात 8 बजे ये वूट सेलेक्ट पर आएगा. 6 हफ्ते तक ओटीटी बिग बॉस में आने के बाद जीतने वाले कंटेस्टेंट कलर्स पर आने वाले बिग बॉस में शामिल होंगे. जहां ओटीटी बिग बॉस को करण जौहर होस्ट करने जा रहे हैं तो वहीं टीवी बिग बॉस को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. जिसमें कॉमन मैन के साथ साथ फेमस सेलेब्रिटी हिस्सा लेंगे. 

नेहा भसीन की हुई शो में एंट्रीबिग बॉस सीजन 15 के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं लेकिन फिलहाल नेहा भसीन के नाम पर ही फाइनल मुहर लगी है. कहा जा रहा है कि इस बार अनुषा दांडेकर, करण नाथ, रिद्धिमा पंडित, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, अक्षरा सिंह शो का हिस्सा बन सकती हैं लेकिन भी किसी ने भी शो में अपनी एंट्री कन्फर्म नहीं की है.   

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 15: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने शो में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT: नेहा भसीन हैं पहली कंफर्म कंटेस्टेंट, आपको हैरान कर देगा उनका डरावना लाइफ एक्सपीरिएंस