Bigg Boss OTT 3 Week Elimination: संडे को बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. शो में करण जौहर (Karan Johar) ने बाकी कटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की. लेकिन रविवार का एपिसोड जहां दर्शकों और करण जौहर (Karan Johar) के लिए काफी मस्ती भरा रहता है तो वहीं कंटेस्टेंट के दिल की धड़कनें इस दिन बढ़ी रहती है क्योंकि इस दिन होता है एलिमिनेशन. लेकिन इस बार कंटेस्टेंट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें पता चला कि इस हफ्ते कोई भी घरवाला बेघर नहीं होगा.  

इस वजह से नहीं हुआ एलिमिनेशनबिग बॉस में अब तक केवल 3 हफ्तों का खेल ही हुआ है लेकिन इन तीन हफ्तों में ही कई कंटेस्टेंट की विदाई हो चुकी है. तीसरे हफ्ते में तो प्रतीक सेहजपाल और जीशान खान के बीच हुई हाथापाई और धक्का मुक्की के बाद जीशान खान को घर से बाहर होने का आदेश दिया गया. और इस हफ्ते हुए मिड वीक एविक्शन के कारण ही इस बार संडे को कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ है. इस हफ्ते प्रतीक सेहजपाल, अक्षरा सिंह, नेहा भसीन और मिलिंद गाबा नॉमिनेट हुए थे. लेकिन चारों ही इस हफ्ते बच गए. 

जल्द होगी वाइल्ड कार्ड एंट्रीभले ही इस हफ्ते शो से कोई बाहर नहीं हुआ हो लेकिन अब ट्विस्ट ये भी है कि अगले हफ्ते एक साथ दो कंटेस्टेंट घर से बाहर होंगे. वहीं इस हफ्ते एक नए कंटेस्टेंट की भी घर में एंट्री होगी. जी हां...बिग बॉस ओटीटी में इस हफ्ते होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री. हालांकि इस हफ्ते वो कौन कंटेस्टेंट है जो घर में आने वाला है इसके बार में करण जौहर ने कुछ भी रिवील नहीं किया. वहीं वीकेंड के वार में घर के अंदर पहुंचीं सनी लियोन जिन्होंने घर के अंदर कंटेस्टेंट के साथ मिलकर खूब मस्ती की. सनी ने कंटेस्टेंट के साथ कई टास्क खेले और घरवालों के मन की बात जानने की कोशिश की.   

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT: राकेश बापट ने शमिता शेट्टी को फुट मसाज दिया, गर्दन पर बनाया टैटू, शर्म से लाल हो गईं एक्ट्रेस, देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT: Arshi Khan ने Divya Agarwal को बताया इस सीजन की सबसे इरिटेटिंग गर्ल