Akshara Singh Comment: टीवी के पॉपुलर सीरियल इमली (Imlie) का जब से प्रीमियर हुआ है टीआरपी के मामले में भी काफी अच्छा कर रहा है. शो में आर्यन और इमली की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं. शो में आर्यन और इमली के बीच की समस्याओं को दिखाया गया है, साथ ही ज्योति का ट्रैक भी देखने को मिलता है जो बदला लेने के लिए इनको मारना चाहती है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है इमली और आर्यन (Aaryan) के रिलेशनशिप के खिलाफ है नर्मदा. इतना ही नहीं बल्कि नर्मदा ने इमली को ये तक कह दिया है कि या तो जॉब छोड़ दो, या फिर आर्यन को छोड़ दो.


आर्यन अपनी मां के खिलाफ जाकर इमली (Imlie) को सपोर्ट कर रहा है. दर्शक इमली और आर्यन के बीच की केमिस्ट्री और रोमांस को खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि फैंस ने इमली और आर्यन को मोस्ट आइकॉनिक कपल ऑन द स्क्रीन का टैग भी दिया है. फहमान खान (Fahmaan Khan) और सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) दोनों ही काफी मेहनती हैं, दोनों ही जो भी करते हैं उसमें अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करते हैं. अब हाल ही में बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि वो फमान और सुंबुल के बारे में क्या सोचती हैं.






ये भी पढ़ें:- Watch: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो, देखकर आप भी कहेंगे उन्हें आइडल हस्बैंड


फहमान और सुंबल की केमिस्ट्री पर अक्षरा का रिएक्शन


इंस्टाग्राम के जरिए अक्षरा (Akshara Singh Instagram) अपने फैंस के सवालों के जवाब दे रही थीं, जहां उनसे एक फैन ने पूछा कि फहमान (Fahmaan Khan)  और सुंबुल (Sumbul Touqeer) के बारे में क्या सोचती हैं. अक्षरा ने इस पर कहा कि दोनों एक साथ बहुत ही ज्यादा क्यूट लगते हैं और दोनों ही उनके बेहद क्लोज दोस्त हैं. सुंबुल ने वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा को कॉम्पलिमेंट के लिए थैंक्यू कहा है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि अक्षरा सिंह की मां नीलिमा सिंह इमली में आंटी ब्लू की भूमिका में नजर आ रही हैं. 


ये भी पढ़ें:- Divyanka Tripathi हैं करोड़ों की मालकिन, इनकम जान उड़ जाएंगे आपके होश!