बिग बॉस का 14वां सीजन पिछले सीजंस के मुताबिक बेहतर नहीं है. ऑडियंस लेकर क्रिटिक्स तक कहना है कि शो में इस बार अच्छे कंटेस्टेंट्स नहीं आए हैं. हालांकि 14वें सीजन में रुबीना, एजाज, पवित्रा, निक्की और जैस्मीन के लोग फाइनल तक पहुंचने की बातें कर रहे हैं. लेकिन ऑडियंस के बीच रुबीना दिलाइक और निक्की तम्बोली पॉपुलर हो रही हैं. लेकिन यहां हम आपको ऑल टाइम बेस्ट पांच कंटेस्टेंट के बारे में बता रहे हैं.
विंदु दारा सिंह
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स को हिम्मत और प्रोत्साहन देने के लिए वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़े थे. सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के सामने कहा था कि विंदु रो-रो कर शो जीता था. जीतने के एक साल बाद तक विंदु की पॉपुलरैलिटी बरकरार रही. वह अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर कमबख्त इश्क में दिखाई दिए थे. बिग बॉस 13 के संभावित विनर सिद्धार्थ शुक्ला को उन्होंने खुलेआम सपोर्ट किया. इस सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था.
श्वेता तिवारी
बिग बॉस 4 को सलमान खान ने होस्ट किया. इस सीजन में श्वेता तिवारी ने जीत दर्ज की. इस सीजन में उन्होंने डॉली बिंद्रा, अश्मित पटेल और वीना मलिक जैसे पॉपुलर पर्सनैलिटीज को टक्कर दी. इस शो में पमेला एंडरसेन में गेस्ट बनकर आईं. शो में जीतने के बाद श्वेता तिवारी की पॉपुलैरिटी आज भी कायम है. उन्होंने कॉमेडी शो समेत कई सीरियल्स में काम किया. इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इन दिनों वह 'मेरे डेड की दुल्हन' में काम कर रही हैं.
गौहर खान
प्रिंस नरुला
शिल्पा शिंदे
ये भी पढ़ें-
भारत में नेटफ्लिक्स पर अब फ्री में देख सकेंगे फिल्में और सीरीज, पढ़ें पूरी खबर
'साथ निभाना साथिया 2' में नहीं दिखेंगी 'गोपी बहू', देवोलीना भट्टाचार्जी ने शूट किया आखिरी एपिसोड